एक व्यक्ति घबराया हुआ पुलिस स्टेशन आया और थानेदार से बोला, ''मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, मैंने अपने पत्नी के सिर पर लाठी मारी है।''
थानेदार ने पूछा, ''मर गई?''
वह व्यक्ति ने उत्तर दिया, ''जी नहीं बल्कि वहीं लाठी लिये मेरे पीछे आ रही है।''
नेताजी ने किसी ने पूछा, ''घोटाले में फंसकर आपको कैसा लग रहा है?'
नेता जी ने कहा, ''जी पहले लगता था कि मैं घोटाले में फंसा हूं पर अब अपने वकीलों की दलीलों को सुनकर मुझे ऐसा लगता कि मैंने कोई घोटाला किया ही नहीं है।''
एक बार एक नेता की पत्नी ने कहा, ''आप जो भाषण देते हैें उसके बदले में आपको क्या फायदा मिलता है?''
नेता ने कहा, ''पहले तो जूता चप्पल सब मिल जाता था पर आज कल लोग कंजूस हो गए हैं, इसलिए सिर्फ अब गाली ही मिलती है।''
एक व्यक्ति, ''सरकार नेता चोर हैं, सरकार नेता चोर है।''
तभी वहां की पुलिस उसे पकड़ लेती है और कहती है, ''चलो थाने।''
व्यक्ति ने कहा, ''पर मैंने किया क्या है?''
पुलिस, ''सरकार और नेता को चोर कहा है।''
व्यक्ति, ''पर मैंने ये कहां कहा कि किस देश की सरकार और नेता चोर हैं।''
पुलिस, ''हूं जैसे की मैं जानता नहीं किस देश की सरकार और नेता चोर हैं।''
चुनाव प्रचार के लिए नेता जी अपने चुनाव क्षेत्र में पहुंचे। चारों ओर गंदगी देखकर उन्होंने एक प्रश्न किया, ''क्या यहां कभी कोई सफाई कर्मी (जमादार) नहीं आता?''
जनता में से आवाज आई- ''आता तो है, पर पांच साल में एक ही बार आता है।''
एक नये-नये नेता पहली बार हवाई जहाज पर बैठे। उन्होंने अपने निजी सचिव से कहा....''देखो तो नीचे के आदमी चीटियों की तरह लग रहे हैं।''
''नहीं सर.......।' सचिव ने उत्तर दिया।
यह सचमु चीटियां है, अभी हवाई जहाज उड़ा ही नहीं है।
नेता जी बोले, ''मुझे वोट दीजिए! मैं आपके गांव को स्वर्ग बना दूंगा।'
एक श्रोता बोला, ''मगर साहब, हमें तो अभी जिंदा रहना है।'
नेता की पत्नी, भूकंप पीड़ितों की दशा देखकर तुम्हारी आंख से आंसू बहने लगे, जब की मेरे भैया के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर सुन कर तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं आये, क्यों?'
नेता, ''क्योंकि आंखों में ग्लिसरिन लगाने का मौका ही नहीं मिला था मुझे।'
No comments:
Post a Comment