Hindi Jokes, Hasi ke Hasgulle,
डॉक्टर मरीज से, ''अब तबीयत कैसी है?''
मरीज, ''अब कुछ पहले से आराम है। बुखार तो टूट गया है बस टांग में दर्द है।''
डॉक्टर, ''घबराओ मत, टांग भी टूट जाएगी।''
दर्शनशास्त्र की कक्षा में प्रोफेसर ने छात्रों से पूछा, ''आपकी नजरों में वास्तविक और निष्ठावान आशावादी कौन है?''
एक छात्र ने उत्तर दिया, ''सर! वह वयक्ति जो वर्षो से गंजा है, फिर भी जेब में कंघा लिए घूमता है।''
अनीता ने अपनी पड़ोसिन शीला से कहा, ''हमारा दामाद तो हजार रुपये की विदाई देने पर भी खु नहीं होता, एक तुम्हारा दामाद है, जो 200 रुपये में ही संतुष्ट हो जाता है.''
''तुम्हें पता नहीं हमारा दामाद डॉक्टर है और उस की फीस इतनी ही है, तुम्हारे दामाद की तरह पुलिस इंस्पेक्टर नहीं जो 1,000 से कम नहीं लेता।'' गीता ने कहा।
एक बूढ़ा व्यक्त्ति एक जनसभा को संबोधित करते हुए नए जमाने के फैशन की आलोचना कर रहा था, ''आजकल की लिपस्टिक मूझे जरा भी पसंद नही, न तो इसका रंग और न ही स्वाद।''
पत्नी ने प्यार से पूछा, ''अगर मैं मर गई तो क्या तुम दूसरी शादी करोगे?''
''इस सवाल का जवाब देना मेरे लिए बहुत कठिन है,'' पति ने कहा,
''क्यों?'' पत्नी ने गुस्से से पूछा।
''क्योंकि अगर मैं हां कहूंगा तो तुम नाराज हो जाओगी और अगर मैंने ना कह दी तो वह नाराज हो जाएगी''
एक युवती ने अपनी सहपाठिका से कहा, ''तुम्हारी गर्दन पर एक अजीब सी चीज है जिसे देख कर डर लगता है।''
''क्या है वह चीज?'' युवती की सहपाठिका ने अपनी गर्दन पर हाथ फिराते हुए पूछा, '' तुम्हारा चेहरा,'' युवती ने मुस्कुरा कर कहा।
रात को 1 बजे पुलिस स्टेन के फोन की घंटी बजी. ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने फोन उठाया तो उधर से कांपती आवाज में किसी ने कहा, ''यहां के वर्किंग वूमंस होस्टल में एक चोर घुस आया है, आप फौरन मदद के लिए आइए।''
''हां-हां, हम सिपाहियों के साथ फौरन आते हैं, पर आप कौन साहब बोल रहे हैं?'' ड्यूटी अफसर ने पूछा।
''जी वही चोर।''
संता (बंता से), ''यदि मैं घर की चौथी मंजिल से कूदकर बच जाऊं, तो इसे तुम क्या कहोगे?''
बंता (संता से), ''महज संयोग।''
संता, ''यदि दोबारा मैं ऐसा करके बच जाऊं तो? मान लो, तीसरी बार भी मैं ऐसा करने में सफल रहा तो?''
बंता, ''तब मुझे पूरा यकीन हो जाएगा कि तुम पहले कभी सर्कस में काम करते होगे।''
एक घायल महिला को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भरती कराया गया, होश आने पर उस ने पूछा, ''मैं कहां हूं?''
''आपरेशन थिएटर में।''
''थिएटर में, फिल्म कब शुरू होगी?'' महिला ने खुशी से कहा।
एक महिला ने आपरेन कराने के बाद बिल देखा तो बड़ी रकम देख कर उसे कुछ गड़-गड़ का अंदेशा हुआ, उस ने डॉक्टर से पूछा, ''डाक्टर, क्या आप ने बिल ठीक से देखा, कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं?''
''नहीं-नहीं, वैसे आप अगले ऑपरेशन के लिए आएंगी तो लेस कर दूंगा।'' डाक्टर ने तसल्ली दी।
एक महिला की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन कराने की सलाह दी, सुन कर सुषमा बोली, ''आपरेशन, चार्ज कुछ ज्यादा है क्या?''
''हां, हमारी विशेषज्ञता एंब्राएडरी स्टिचिंग में है,'' डॉक्टर ने फौरन कहा।
नेताजी चुनावी सभा में धुआंधाड़ स्पीच दे रहे थे, बीचबीच में टीवी की तरह ब्रेक ले कर उपभोक्ता वस्तुओं के विज्ञापन भी बोल रहे थे.
यह सुन कर सभा में बैठी एक महिला ने अपने साथ बैठे व्यक्ति से पूछा, ''यह नेताजी को क्या हुआ है, स्पीच के बीचबीच में तेल, साबुन, शैंपू के विज्ञापन क्यों बोल रहे हैं?''
''पार्टी को चलाने व चुनाव लड़ने के लिए नेताजी के पास पैसे नहीं हैं। इस तरह उन्हें कुछ पैसे मिल जाएंगे।''
No comments:
Post a Comment