Hindi Jokes Part:7
पति (पत्नी से), ''आज तो मैं छाता ले जाना ही भूल गया।''
पत्नी (पति से), ''पर आपको ये बात पता कब चली?''
पति, ''मुझे पता तब चला, जब बारिश बन्द हुई तो मैंने छाता बंद करने के लिए अपना हाथ ऊपर उठाया।''
पति (पत्नी से), ''सुनो जी, अगर तुम्हारे इसी रफ्तार से सिर के बाल झड़ते रहे तो एक दिन मैं तुम्हें तलाक दे दूंगी। मुझे गंजे लोग बिल्कुल पसंद नहीं है।''
पति (चौंककर), ''अरे! मैं भी कितना बेवकूफ हूं, कुछ अच्छा मांगने के बजाए हे भगवान से हमेशा कहता रहा कि मेरे बाल सही सलामत रहें।''
पत्नी (पति से), ''हाय! मेरे तो करम फूट गए, जो तुम्हारे पल्ले बंधी नहीं तो मुझे तो एक से बढ़कर एक योग्य वर मिल रहे थे।''
पति (दुःखी), ''हां वह सचमुच योग्य थे, जो तुम्हारे फंदे में फंसने से बच गए।''
नेताओं से भरी बस एक गांव में पेड़ से टकरा गई। टक्कर की आवाज सुनकर पास झोपड़ी से एक वृद्ध किसान आया। फिर उसने एक बड़ी कब्र खोदी और सभी को उसमें दफना दिया।
कुछ दिन बाद उस शहर के मेयर उद्दर से गुजर रहे थे तो दुर्घटनाग्रस्त बस को देखा तो वृद्ध किसान से पूछा, ''क्या सभी लोग मारे गए?''
किसान, ''हां साहब, लेकिन उसमें से कुछ कह रहे थे कि वे जिंदा हैं। आप ही बताइए कहीं नेता भी कभी सच बोलते हैं।''
जज (मुजरिम से), ''क्या यह कार तुमने चोरी की है।''
मुजरिम (जज से), ''नहीं जज साहब, मैेंने कार चोरी नहीं बल्कि मुझे यह मिल गई थी।''
जज, ''मिल गई से तुम्हारा क्या मतलब?''
मुजरिम, ''यह कार मुझे कब्रिस्तान के पास से मिली। मैेंनें सोचा इसका अभागा मालिक तो मर ही गया है क्यों ने इसे मैं अपने पास ही रख लूं।''
प्रिया आए दिन ऑफिस में लेट आती थी। एक दिन बॉस को गुस्सा आ गया। उसने पूछा, ''हद है! आखिर तुम हमेशा लेट क्यों आती हो।''
प्रिया बोली, ''मजबूरी है सर, मेरे पास कोई नौकर नहीं टिकता, इसलिए सारा काम खुद ही करना पड़ता है।''
बॉस ने हमदर्दी से राय दी, ''तो तुम शादी क्यों नहीं कर लेती? आराम का जीवन, न मेहनत न टेंशन।''
डॉक्टर एक बातूनी महिला का चैकअप करने के बाद बोला, ''आपको कोई बीमारी है, केवल की जरूरत है।''
''महिला-लेकिन मेरी जबान तो देखिए।''
डॉक्टर, ''उसे भी आराम की जरूरत है।''
मरीज (डॉक्टर से), ''डॉक्टर साहब, आप पक्के तौर पर कह रहे हैं न कि मुझे जॉन्डिस है?'' वर्ना... मैंने कई ऐसे मामले देखें हैं जहां डॉक्टर ने मरीज का इलाज तो जॉन्डिस का किया था, ''मगर उसकी मौत हुई किसी और बीमारी से।''
डॉक्टर (मरीज से)- अरे नहीं श्रीमान, आप निश्चिंत रहें। जब मैं जॉन्उिस का इलाज करता हूं, तो मौत भी जॉन्डिस से होती है।
तलाक का मुकदमा चल रहा था, ''महिला ने जज से कहा।''
''जज साहब, मैं अपने पति के साथ रोजरोज के झगड़े से तंग आ चुकी हूं।''
लड़ाई झगड़े के बाद मुझे हर बार पति की चोटों को डिटॉल से साफ करना पड़ता है और फिर पट्टी भी करनी पड़ती है।
इस से अच्छा है मुझे अपने पति से तलाक ही दिला दीजिए।''
No comments:
Post a Comment