Hindi Jokes Part:5
एक लड़का (लड़की से), ''लगता है आप अकेली हैं।''
लड़की (तपाक से), ''नहीं, आपके जीजाजी साथ हैं।''
इण्टरव्यू के वक्त उम्मीदवार से पूछा गया। ''अच्छा विश्व के तीन महान् व्यक्तियों के नाम बताओ।''
नेहरू जी, गांधी जी और साहब। उसने प्रश्न पूछने वाले सज्जन की ओर देखकर पूछा ''आपका नाम।''
''जो लोग बेवकूफ होते हैं, अपना मतलब ठीक से नहीं समझा सकते।'' पहले आदमी ने कहा। ''माफ करना, मैं आपका अभिप्राय समझा नहीं'' दूसरे आदमी ने मुस्कुराकर उत्तर दिया।
होटल में एक जोड़ा हनीमून के लिए ठहरा हुआ था पति देव पत्नी से कह रहे थे, ÷÷मुझे तुम से मोहब्बत है, तुम मेरे दिल की रोशनी हो, मेरी जान की रोशनी हो, मेरी आत्मा की रोशनी हो।''
पास के कमरे से आवाज आई, ''रोशनी बन्द करो, आधी रात हो गई है।''
बाप, हॉस्टल में रहने वाले बेटे का कुशल मंगल पूछने के लिए पहुँचा। उसने कमरे में कदम रखा ही था कि एक सुन्दर लड़की दरवाजे से बाहर निकलकर चली गई। बाप ने बेटे के माथे पर हाथ रखा तो बेटे ने कहा, ÷÷बुखार ने अभी-अभी पीछा छोड़ा है।''
बाप ने तुरन्त कहा, ''हाँ अभी-अभी मैंने उसे दरवाजे से निकलते देखा था।''
÷÷क्या यह सही है हर एक व्यक्ति को मरना है?''
''हां!''
''मैं सोचता हूं जो व्यक्ति सबसे आखिर में मरेगा उसे शमशान कौन ले जायेगा?''
एक बड़ा सा कुत्ता एक छोटे से बच्चे का मुंह और हाथ काटने लगा। बच्चा डर के मारे चीख उठा। उसकी माँ निकली और बोली, ''क्या हुआ कुत्ते ने काटा तो नहीं?''
बच्चे ने भोलेपन से जवाब दिया, ''नहीं, अभी तो चख रहा है।''
एक धनी आदमी एक लड़की से हर कीमत पर विवाह करना चाहता था। उसने लड़की के पिता के सामने प्रस्ताव रखा कि लड़की का विवाह उससे कर दिया जाए तो वह लड़की के वजन के बराबर सोना देगा।
लड़की के पिता ने कहा, ''मुझे कुछ समय दीजिये।''
उन साहब ने पूछा, ''सोचने के लिए?''
लड़की का पिता बोला, ''नहीं, अपनी लड़की का वजन बढ़ाने के लिए।''
प्रेमिका, ''डियर, तुम्हारे पेपर कैसे हुये हैं?''
प्रेमी, ''मेहनत तो मैंने फर्स्ट क्लास की थी, पेपर सेकण्ड क्लास हुये हैं और रिजल्ट थर्ड क्लास रहेगा।''
प्रेमी, ''प्रिय, बस एक चुम्बन।''
प्रेमिकाः, ''बस इतनी सी बात के लिये गिड़गिड़ा रहे हो।''
पे्रमी, ''हाँ, बाकी तो बिन मांगे मिल जायेगा।''
जज, ''तुमने छत तोड़कर चोरी क्यों की?''
चोर, ''इसलिये कि दरवाजे पर पहरेदार बैठा था।''
एक औरत ने दूसरी औरत से कहा, ''मेरे पति किताबें लिखते हैं। उनके लिखे हुए शब्द का मूल्य दो रुपये होता है।''
दूसरी औरत बोली, ''मेरे पति भी लिखते हैं उनके लिखे हुए एक शब्द का मूल्य सैकड़ों और कभी-कभी हजारों रुपए होता है।''
पहली औरत ने आश्चर्य से पूछा, ''आपके पति क्या लिखते हैं।''
दूसरी औरत ने उत्तर दिया, ''चैक!''
लड़की का पिता लड़की से शादी के इच्छुक प्रेमी से बोला, ''मैं नहीं चाहता कि मेरी लड़की अपना सारा जीवन किसी बेवकूफ गधे के साथ काटे।''
प्रेमी तपाक से बोला, ''इसलिये तो मैं आपसे आपकी लड़की का हाथ मांग रहा हूं।''
एक व्यक्ति ने अपने दूध वाले से झल्लाकर कहा, ''तुममें और गाय में केवल यह अन्तर है कि वह शुद्ध दूध देती है और तुम पानी मिलाकर देते हो।''
दूध वाले ने उत्तर दिया, ''नहीं जनाब एक अन्तर और भी है मैं उद्दार देता हूँ गाय उधार नहीं देती।''
एक लड़का (लड़की से), ''लगता है आप अकेली हैं।''
लड़की (तपाक से), ''नहीं, आपके जीजाजी साथ हैं।''
इण्टरव्यू के वक्त उम्मीदवार से पूछा गया। ''अच्छा विश्व के तीन महान् व्यक्तियों के नाम बताओ।''
नेहरू जी, गांधी जी और साहब। उसने प्रश्न पूछने वाले सज्जन की ओर देखकर पूछा ''आपका नाम।''
''जो लोग बेवकूफ होते हैं, अपना मतलब ठीक से नहीं समझा सकते।'' पहले आदमी ने कहा। ''माफ करना, मैं आपका अभिप्राय समझा नहीं'' दूसरे आदमी ने मुस्कुराकर उत्तर दिया।
होटल में एक जोड़ा हनीमून के लिए ठहरा हुआ था पति देव पत्नी से कह रहे थे, ÷÷मुझे तुम से मोहब्बत है, तुम मेरे दिल की रोशनी हो, मेरी जान की रोशनी हो, मेरी आत्मा की रोशनी हो।''
पास के कमरे से आवाज आई, ''रोशनी बन्द करो, आधी रात हो गई है।''
बाप, हॉस्टल में रहने वाले बेटे का कुशल मंगल पूछने के लिए पहुँचा। उसने कमरे में कदम रखा ही था कि एक सुन्दर लड़की दरवाजे से बाहर निकलकर चली गई। बाप ने बेटे के माथे पर हाथ रखा तो बेटे ने कहा, ÷÷बुखार ने अभी-अभी पीछा छोड़ा है।''
बाप ने तुरन्त कहा, ''हाँ अभी-अभी मैंने उसे दरवाजे से निकलते देखा था।''
÷÷क्या यह सही है हर एक व्यक्ति को मरना है?''
''हां!''
''मैं सोचता हूं जो व्यक्ति सबसे आखिर में मरेगा उसे शमशान कौन ले जायेगा?''
एक बड़ा सा कुत्ता एक छोटे से बच्चे का मुंह और हाथ काटने लगा। बच्चा डर के मारे चीख उठा। उसकी माँ निकली और बोली, ''क्या हुआ कुत्ते ने काटा तो नहीं?''
बच्चे ने भोलेपन से जवाब दिया, ''नहीं, अभी तो चख रहा है।''
एक धनी आदमी एक लड़की से हर कीमत पर विवाह करना चाहता था। उसने लड़की के पिता के सामने प्रस्ताव रखा कि लड़की का विवाह उससे कर दिया जाए तो वह लड़की के वजन के बराबर सोना देगा।
लड़की के पिता ने कहा, ''मुझे कुछ समय दीजिये।''
उन साहब ने पूछा, ''सोचने के लिए?''
लड़की का पिता बोला, ''नहीं, अपनी लड़की का वजन बढ़ाने के लिए।''
प्रेमिका, ''डियर, तुम्हारे पेपर कैसे हुये हैं?''
प्रेमी, ''मेहनत तो मैंने फर्स्ट क्लास की थी, पेपर सेकण्ड क्लास हुये हैं और रिजल्ट थर्ड क्लास रहेगा।''
प्रेमी, ''प्रिय, बस एक चुम्बन।''
प्रेमिकाः, ''बस इतनी सी बात के लिये गिड़गिड़ा रहे हो।''
पे्रमी, ''हाँ, बाकी तो बिन मांगे मिल जायेगा।''
जज, ''तुमने छत तोड़कर चोरी क्यों की?''
चोर, ''इसलिये कि दरवाजे पर पहरेदार बैठा था।''
एक औरत ने दूसरी औरत से कहा, ''मेरे पति किताबें लिखते हैं। उनके लिखे हुए शब्द का मूल्य दो रुपये होता है।''
दूसरी औरत बोली, ''मेरे पति भी लिखते हैं उनके लिखे हुए एक शब्द का मूल्य सैकड़ों और कभी-कभी हजारों रुपए होता है।''
पहली औरत ने आश्चर्य से पूछा, ''आपके पति क्या लिखते हैं।''
दूसरी औरत ने उत्तर दिया, ''चैक!''
लड़की का पिता लड़की से शादी के इच्छुक प्रेमी से बोला, ''मैं नहीं चाहता कि मेरी लड़की अपना सारा जीवन किसी बेवकूफ गधे के साथ काटे।''
प्रेमी तपाक से बोला, ''इसलिये तो मैं आपसे आपकी लड़की का हाथ मांग रहा हूं।''
एक व्यक्ति ने अपने दूध वाले से झल्लाकर कहा, ''तुममें और गाय में केवल यह अन्तर है कि वह शुद्ध दूध देती है और तुम पानी मिलाकर देते हो।''
दूध वाले ने उत्तर दिया, ''नहीं जनाब एक अन्तर और भी है मैं उद्दार देता हूँ गाय उधार नहीं देती।''
No comments:
Post a Comment