Hindi Jokes Part:4 पत्नी,
''विवाह से पहले तुम ढेरों उपहार दिया करते थे, अब क्यों नहीं देते?'' पति- ''कभी तुमने यह सुना है मछली पकड़ने के बाद भी मछुआरा उसे गोली खिलाता है।
'' एक शराबी दूसरे शराबी से, ''मैंने बहुत मेहनत और अध्यन के बाद पता लगा लिया है कि तलाक की आखिर वजह क्या है?'' दूसरा शराबी ने उत्सुकता से पूछा, ''क्या है, मुझे भी तो बताओ?'' ''विवाह'' उत्तर मिला।
राजू को उदास देखकर उसकी मम्मी ने पूछा, ''आज तुम उदास क्यों हो?'' राजू, ''आज स्कूल में मास्टरजी ने पूछा कि ताजमहल कहां है? और मैं नहीं बता पाया तो उन्होंने मेरी पिटाई कर दी।'' मम्मी(गुस्से से), ''मैंने तुम्हें कितनी बार समझाया है कि अपनी चीजें संभालकर रखा करो।
'' दादाजी (चिंटू से), ''बेटा, मैं 80 साल का हो गया। पर मुझे याद नहीं कि मैंने कभी झूठ बोला हो।'' चिंटू, ''इसमें आपका कसूर नहीं है, बुढ़ापे में याददाश्त कमजोर हो ही जाती है।
'' पिता(बेटे से), ''बेटे, तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो?'' बेटा, ''अध्यापक।'' पिता, ''लेकिन अध्यापक बनने के लिए तो पढ़ना-लिखना पड़ता है।'' बेटा,''नहीं पिताजी, स्कूल में अध्यापक तो बस प्रश्न ही पूछते रहते हैं, पढ़ना तो छात्रों को पढ़ना पड़ता है।
'' संता(बंता से), ''भाई पार्टी किस खुशी में दे रहे हो?'' बंता, ''मेरी बाइक खो गई है, इसलिए।'' संता, ''लेकिन यह तो दुख की बात है?'' बंता, ''हां, लेकिन खुशी की बात यह है कि मैं उस पर बैठा नहीं था, वरना मैं भी खो जाता।''
एक कवि के नये जूते देखकर उसके दोस्त ने पूछा, ''क्या बात है भाई, आज तो आपने नया जूता पहना है। लाटरी निकल आई है क्या?'' कवि, ''ऐसा ही समझ लो भाई, वर्षों से कवि सम्मेलनों में जा रहा हूं, लेकिन आज पहली बार किसी श्रोता ने दोनों पैरों के जूतों से मारा है।
'' पति(पत्नी से), ''जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं तो मेरा लड़ाई पर जाने का दिल करता है।'' पत्नी, ''तो फिर जाते क्यो नहीं?' पति, ''क्या करूं, इसके बाद तुरंत उनकी नकली टांग की याद आ जाती है।
'' एक पड़ोसन ने दूसरी पड़ोसन से कहा, ''कल तुम्हारे कुत्ते ने मेरी सास के पैर में काट लिया।'' दूसरी पड़ोसन, ''माफ करना कुत्ता है। उससे गलती हो गई है, मैं हर्जाना देने के लिए तैयार हूं। बोलो क्या दूं?'' पहली पड़ोसन, ''हर्जाने की बात कौन कर रहा है, मैं तो यह पूछने आई थी कि उसे आप कितने में बेचेंगी?''
''विवाह से पहले तुम ढेरों उपहार दिया करते थे, अब क्यों नहीं देते?'' पति- ''कभी तुमने यह सुना है मछली पकड़ने के बाद भी मछुआरा उसे गोली खिलाता है।
'' एक शराबी दूसरे शराबी से, ''मैंने बहुत मेहनत और अध्यन के बाद पता लगा लिया है कि तलाक की आखिर वजह क्या है?'' दूसरा शराबी ने उत्सुकता से पूछा, ''क्या है, मुझे भी तो बताओ?'' ''विवाह'' उत्तर मिला।
राजू को उदास देखकर उसकी मम्मी ने पूछा, ''आज तुम उदास क्यों हो?'' राजू, ''आज स्कूल में मास्टरजी ने पूछा कि ताजमहल कहां है? और मैं नहीं बता पाया तो उन्होंने मेरी पिटाई कर दी।'' मम्मी(गुस्से से), ''मैंने तुम्हें कितनी बार समझाया है कि अपनी चीजें संभालकर रखा करो।
'' दादाजी (चिंटू से), ''बेटा, मैं 80 साल का हो गया। पर मुझे याद नहीं कि मैंने कभी झूठ बोला हो।'' चिंटू, ''इसमें आपका कसूर नहीं है, बुढ़ापे में याददाश्त कमजोर हो ही जाती है।
'' पिता(बेटे से), ''बेटे, तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो?'' बेटा, ''अध्यापक।'' पिता, ''लेकिन अध्यापक बनने के लिए तो पढ़ना-लिखना पड़ता है।'' बेटा,''नहीं पिताजी, स्कूल में अध्यापक तो बस प्रश्न ही पूछते रहते हैं, पढ़ना तो छात्रों को पढ़ना पड़ता है।
'' संता(बंता से), ''भाई पार्टी किस खुशी में दे रहे हो?'' बंता, ''मेरी बाइक खो गई है, इसलिए।'' संता, ''लेकिन यह तो दुख की बात है?'' बंता, ''हां, लेकिन खुशी की बात यह है कि मैं उस पर बैठा नहीं था, वरना मैं भी खो जाता।''
एक कवि के नये जूते देखकर उसके दोस्त ने पूछा, ''क्या बात है भाई, आज तो आपने नया जूता पहना है। लाटरी निकल आई है क्या?'' कवि, ''ऐसा ही समझ लो भाई, वर्षों से कवि सम्मेलनों में जा रहा हूं, लेकिन आज पहली बार किसी श्रोता ने दोनों पैरों के जूतों से मारा है।
'' पति(पत्नी से), ''जब भी मैं पिताजी की तलवार देखता हूं तो मेरा लड़ाई पर जाने का दिल करता है।'' पत्नी, ''तो फिर जाते क्यो नहीं?' पति, ''क्या करूं, इसके बाद तुरंत उनकी नकली टांग की याद आ जाती है।
'' एक पड़ोसन ने दूसरी पड़ोसन से कहा, ''कल तुम्हारे कुत्ते ने मेरी सास के पैर में काट लिया।'' दूसरी पड़ोसन, ''माफ करना कुत्ता है। उससे गलती हो गई है, मैं हर्जाना देने के लिए तैयार हूं। बोलो क्या दूं?'' पहली पड़ोसन, ''हर्जाने की बात कौन कर रहा है, मैं तो यह पूछने आई थी कि उसे आप कितने में बेचेंगी?''
No comments:
Post a Comment