Hindi Jokes Hasi ke Has Gulle Post By Kamini modi,
चपरासी, साहब, ÷÷आपके लंगोटिया दोस्त का फोन आया था।''
साहब, ''तुमने कैसे जाना कि वह मेरा लंगोटिया दोस्त ही है?''
चपरासी, ''साहब उसने कहा था कि जरा देखो तो ऑफिस में वह बेवकूफ आया है या नहीं?''
''क्यों भाई, यह कुत्ता किसका है?''
''पुलिस का।''
''लगता तो नहीं है।''
''कैसे लगेगा श्रीमान, यह गुप्तचर विभाग में है।''
सिपाही, ''तुम्हारे पास बत्ती नहीं है और रात को आठ बजे तुम बिना बत्ती के लौटोगे।''
साइकिल वाला, ''तो बत्ती का चालान उस समय होना चाहिए, अभी क्यों?''
सिपाही, ''मुझे क्या गरज पड़ी है कि आठ बजे तक मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करूं।''
एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था। एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा।
''अबे!' शराबी बोला, ''एक टैक्सी ले आओ।''
''अंधे हो क्या?'' युवक क्रोधित स्वर में बोला, ''मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नहीं।''
''तो नाराज क्यों होते हो भाई, एक हवाई जहाज ही ले आओ।'' शराबी बोला।
मीना ने अपने सहेली से पति की शिकायत करते हुए कहा, ÷÷मैं अपने पति की आवारगी से तंग आ गई हूं।''
''क्या हुआ?'' सहेली ने पूछा।
''कल रात मैंने उन्हें एक लड़की के साथ सिनेमा हॉल में प्रवेश करते हुए देखा।''
''तुमने उसे रंगे हाथों क्यों नहीं पकड़ लिया?'' सहेली ने हमदर्दी दिखाते हुए पूछा।
''मैं उस समय खुद अपने एक मित्र के साथ फिल्म देख रही थी।'' मीना ने जवाब दिया।
एक आदमी ने अपने होने वाले दामाद से प्रश्न किया, ÷÷शराब पीते हो?''
''पहले बताइए यह प्रश्न है या निमंत्रण?'' दमाद बोला।
न्यायाधीश (चोर से), ''मालिक के होते हुए आपने चोरी कैसे की?''
चोर (शर्माते हुए), ''हुजूर! आप सीखकर क्या करेंगे?''
रंजना, ''मम्मी, मुझे दूसरे स्कूल में भर्ती करा दो। ''
मम्मी, ''क्यों बेटी?''
रंजना, ''हमारे सामाजिक विज्ञान के अध्यापक को कुछ नहीं आता।''
मम्मी, ''तुमको कैसे पता चला?''
रंजना, ''कल वे मुझसे ही पूछ रहे थे महाराणा प्रताप कौन थे?''
अमीरचन्द्र रेलवे स्टेन पर खड़े थे।
एकाएक उन्होंने अपनी जेब में किसी का हाथ महसूस किया।
''ये क्या कर रहे हो?'' वे हाथ डालने वाले से बोले.
''जरा माचिस ले रहा था।'' उसने जवाब दिया।
''माचिस मुझसे नहीं मांग सकते थे?'' अमीरचन्द्र नाराज+ होकर बोले।
''मैं अजनबियों से बात नहीं करता।'' उसने जवाब दिया।
एक आदमी ने अपने दोस्त को बड़े उदास स्वर में बताया, ''मेरी बीवी ने मुझे नोटिस दे दिया है कि अगर मैंने शराब नहीं छोड़ी तो वह मुझे छोड़ देगी।''
''कितने अफसोस की बात है।'' दोस्त ने हमदर्दी जताई।
''भली औरत है। मुझे बहुत याद आया करेगी उसकी।''
मालिक गुुस्से में नौकर से बोला, ''मैं एक घंटे से घंटी बजा रहा हूं, तुझे सुनाई नहीं देता।''
''आप मालिक हैं हुजूर, एक घंटा बजा सकते हैं।'' नौकर बोला।
चपरासी, साहब, ÷÷आपके लंगोटिया दोस्त का फोन आया था।''
साहब, ''तुमने कैसे जाना कि वह मेरा लंगोटिया दोस्त ही है?''
चपरासी, ''साहब उसने कहा था कि जरा देखो तो ऑफिस में वह बेवकूफ आया है या नहीं?''
''क्यों भाई, यह कुत्ता किसका है?''
''पुलिस का।''
''लगता तो नहीं है।''
''कैसे लगेगा श्रीमान, यह गुप्तचर विभाग में है।''
सिपाही, ''तुम्हारे पास बत्ती नहीं है और रात को आठ बजे तुम बिना बत्ती के लौटोगे।''
साइकिल वाला, ''तो बत्ती का चालान उस समय होना चाहिए, अभी क्यों?''
सिपाही, ''मुझे क्या गरज पड़ी है कि आठ बजे तक मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करूं।''
एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था। एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा।
''अबे!' शराबी बोला, ''एक टैक्सी ले आओ।''
''अंधे हो क्या?'' युवक क्रोधित स्वर में बोला, ''मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नहीं।''
''तो नाराज क्यों होते हो भाई, एक हवाई जहाज ही ले आओ।'' शराबी बोला।
मीना ने अपने सहेली से पति की शिकायत करते हुए कहा, ÷÷मैं अपने पति की आवारगी से तंग आ गई हूं।''
''क्या हुआ?'' सहेली ने पूछा।
''कल रात मैंने उन्हें एक लड़की के साथ सिनेमा हॉल में प्रवेश करते हुए देखा।''
''तुमने उसे रंगे हाथों क्यों नहीं पकड़ लिया?'' सहेली ने हमदर्दी दिखाते हुए पूछा।
''मैं उस समय खुद अपने एक मित्र के साथ फिल्म देख रही थी।'' मीना ने जवाब दिया।
एक आदमी ने अपने होने वाले दामाद से प्रश्न किया, ÷÷शराब पीते हो?''
''पहले बताइए यह प्रश्न है या निमंत्रण?'' दमाद बोला।
न्यायाधीश (चोर से), ''मालिक के होते हुए आपने चोरी कैसे की?''
चोर (शर्माते हुए), ''हुजूर! आप सीखकर क्या करेंगे?''
रंजना, ''मम्मी, मुझे दूसरे स्कूल में भर्ती करा दो। ''
मम्मी, ''क्यों बेटी?''
रंजना, ''हमारे सामाजिक विज्ञान के अध्यापक को कुछ नहीं आता।''
मम्मी, ''तुमको कैसे पता चला?''
रंजना, ''कल वे मुझसे ही पूछ रहे थे महाराणा प्रताप कौन थे?''
अमीरचन्द्र रेलवे स्टेन पर खड़े थे।
एकाएक उन्होंने अपनी जेब में किसी का हाथ महसूस किया।
''ये क्या कर रहे हो?'' वे हाथ डालने वाले से बोले.
''जरा माचिस ले रहा था।'' उसने जवाब दिया।
''माचिस मुझसे नहीं मांग सकते थे?'' अमीरचन्द्र नाराज+ होकर बोले।
''मैं अजनबियों से बात नहीं करता।'' उसने जवाब दिया।
एक आदमी ने अपने दोस्त को बड़े उदास स्वर में बताया, ''मेरी बीवी ने मुझे नोटिस दे दिया है कि अगर मैंने शराब नहीं छोड़ी तो वह मुझे छोड़ देगी।''
''कितने अफसोस की बात है।'' दोस्त ने हमदर्दी जताई।
''भली औरत है। मुझे बहुत याद आया करेगी उसकी।''
मालिक गुुस्से में नौकर से बोला, ''मैं एक घंटे से घंटी बजा रहा हूं, तुझे सुनाई नहीं देता।''
''आप मालिक हैं हुजूर, एक घंटा बजा सकते हैं।'' नौकर बोला।
No comments:
Post a Comment