hindi jokes
डॉक्टर (मरीज से), ''देखो एक चीज याद रखो, बार-बार अपने मन में दोहराते हुए कि मैं सिगरेट पीना नहीं चाहता हूं।''
मरीज, ''इससे कोई फायदा नहीं होगा डॉक्टर, क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं कितना बड़ा झूठा हूँ।''
*****
पत्नी, ''पता है हमारे पड़ोस में डॉक्टर साहब रहने आए हैं। हमें उनसे मेलजोल बढ़ाना चाहिए, पता नहीं कब काम आ जाएं।
'' पति, ''...पर तुम्हें पता नहीं है कि यह डॉक्टर सिर्फ पोस्टमार्टम ही करते हैं।'
*****
संता अपने बेटे को बच्चेंगाड़ी में घुमा रहा था, जो मिलता वही पूछता,
''संता सिंह, अपने बेटे को घुमा रहे हो।
'' इस सवाल से तंग आकर संता ने एक व्यक्ति को जवाब दिया, ''जी नहीं, पड़ोसी का बच्चा है।''
''तभी मैं कहूं इसकी शक्ल आपके पड़ोसी से इतनी क्यों मिलती है।'' उस व्यक्ति ने जवाब दिया।
*****
सुरेश (सुशील से), ''मुझे इस बात का गर्व है कि मेरा बॉस डॉक्टर है।''
सुशील, ''क्यों ऐसी क्या खास बात है?''
सुरेश, ''मैं थोड़ा भी बीमार पड़ता हूं तो वह मुझे तुरंत बेड रेस्ट की सलाह देता है।''
*****
पत्नी (पति से), ''कॉलेज के दिनों में लड़के मुझे घूर-घूर कर देखा करते थे।''
पति, ''मैं तो पहले से ही कहता था कि तुम्हें यहां नहीं किसी अजायबघर में होना चाहिए था।''
*****
राजू-तारा से, ''जब भी मै तुम्हारे घर खाना खाने जाता हूं, तेरा कुत्ता मेरे खाने को घूर-घूर कर क्यों देखता है?''
तारा, ''क्योंकि कुत्ता अपनी प्लेट पहचानता है।''
*****
एक आदमी पोस्टमास्टर से, ''सर, मेरी वाईफ खो गई हे।''
पोस्टमास्टर, ''तो आप यहां क्या कर रहे हैं? पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाईए।''
आदमी, ''सर मैं क्या करूं? खुशी के मारे मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?''
*****
एक औरत खतरनाक बीमारी से जूझ रही थी, उसने डॉक्टर से पूछा-, ''डॉक्टर मेरे ठीक होने के कितने चांस है?''
डाक्टर, ''100प्रतिशत'' महिला, ''क्या आप यह बात पूरे भरोसे से कह रहे हैं?''
डॉक्टर, ''बिल्कुल, आंकड़े बताते हैं, कि इस बीमारी में 10 में से 9 मरीज मर जाते हैं। मैं इसके 9 केस कर चुका हूं। वे सभी मर गए। तुम 10वीं हो इसलिए तुम्हारा बचना तय है।''
*****
किटी पार्टी पूरे जोरों पर थी तभी बात छिड़ी अपने हाथों से बनाए गए खाने की।
मिसेज वर्मा बोली, ''और चाहे जितने फायदे होते हों पर अपने हाथ से खाना बनाने में काफी बचत होती है।''
यह सुनते ही मिसेज शर्मा बोली, ''जब से मैंने खुद खाना बनाना शुरू किया है। मेरे पति की खुराक पहले से आधी हो गई है।''
*****
पत्नी ने पति से उलाहना भरते हुए कहा, ''यदि तुमने साल भर समझदारी से काम लिया होता तो साल के आखिर में मेरे लिए एक नेकलेस आ ही जाता।''
''बेगम, यदि मैंने समझदारी से काम लिया होता तो नेकलेस खरीदने की नौबत ही क्यों आती?'' पति ने उदास स्वर में पत्नी से कहा।
*****
''शराब धीमा जहर है, जो धीरे-धीरे मौत की ओर ले जाता है।''
''ठीक है, इधर मरने की जल्दी किसे पड़ी है।'' एक शराबी ने दूसरे व्यक्त्ति से कहा।
*****
एक व्यक्ति-, ''डॉक्टर साहब! आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!''
डॉक्टर, ''आपका परिचय।''
''मैं सेठ गंगादास का बेटा हूं।''
डॉक्टर, ''वह तो स्वर्ग सिधार गए। मैं उनका इलाज कर रहा था।'' ''इसीलिए तो आपको धन्यवाद देने आया हूं। जब तक वे थे दस-दस रुपये गिड़गिड़ाकर मांगने से मिलते थे। आपकी की कृपा से मुझे सारी दौलत मिल गई।''
*****
टीचर, ''तुम मेरी कक्षा में नहीं सो सकते।''
छात्र, ''सो तो सकता हूं यदि आप धीरे बोलें।''
*****
मरीज, ''इससे कोई फायदा नहीं होगा डॉक्टर, क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं कितना बड़ा झूठा हूँ।''
*****
पत्नी, ''पता है हमारे पड़ोस में डॉक्टर साहब रहने आए हैं। हमें उनसे मेलजोल बढ़ाना चाहिए, पता नहीं कब काम आ जाएं।
'' पति, ''...पर तुम्हें पता नहीं है कि यह डॉक्टर सिर्फ पोस्टमार्टम ही करते हैं।'
*****
संता अपने बेटे को बच्चेंगाड़ी में घुमा रहा था, जो मिलता वही पूछता,
''संता सिंह, अपने बेटे को घुमा रहे हो।
'' इस सवाल से तंग आकर संता ने एक व्यक्ति को जवाब दिया, ''जी नहीं, पड़ोसी का बच्चा है।''
''तभी मैं कहूं इसकी शक्ल आपके पड़ोसी से इतनी क्यों मिलती है।'' उस व्यक्ति ने जवाब दिया।
*****
सुरेश (सुशील से), ''मुझे इस बात का गर्व है कि मेरा बॉस डॉक्टर है।''
सुशील, ''क्यों ऐसी क्या खास बात है?''
सुरेश, ''मैं थोड़ा भी बीमार पड़ता हूं तो वह मुझे तुरंत बेड रेस्ट की सलाह देता है।''
*****
पत्नी (पति से), ''कॉलेज के दिनों में लड़के मुझे घूर-घूर कर देखा करते थे।''
पति, ''मैं तो पहले से ही कहता था कि तुम्हें यहां नहीं किसी अजायबघर में होना चाहिए था।''
*****
राजू-तारा से, ''जब भी मै तुम्हारे घर खाना खाने जाता हूं, तेरा कुत्ता मेरे खाने को घूर-घूर कर क्यों देखता है?''
तारा, ''क्योंकि कुत्ता अपनी प्लेट पहचानता है।''
*****
एक आदमी पोस्टमास्टर से, ''सर, मेरी वाईफ खो गई हे।''
पोस्टमास्टर, ''तो आप यहां क्या कर रहे हैं? पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाईए।''
आदमी, ''सर मैं क्या करूं? खुशी के मारे मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?''
*****
एक औरत खतरनाक बीमारी से जूझ रही थी, उसने डॉक्टर से पूछा-, ''डॉक्टर मेरे ठीक होने के कितने चांस है?''
डाक्टर, ''100प्रतिशत'' महिला, ''क्या आप यह बात पूरे भरोसे से कह रहे हैं?''
डॉक्टर, ''बिल्कुल, आंकड़े बताते हैं, कि इस बीमारी में 10 में से 9 मरीज मर जाते हैं। मैं इसके 9 केस कर चुका हूं। वे सभी मर गए। तुम 10वीं हो इसलिए तुम्हारा बचना तय है।''
*****
किटी पार्टी पूरे जोरों पर थी तभी बात छिड़ी अपने हाथों से बनाए गए खाने की।
मिसेज वर्मा बोली, ''और चाहे जितने फायदे होते हों पर अपने हाथ से खाना बनाने में काफी बचत होती है।''
यह सुनते ही मिसेज शर्मा बोली, ''जब से मैंने खुद खाना बनाना शुरू किया है। मेरे पति की खुराक पहले से आधी हो गई है।''
*****
पत्नी ने पति से उलाहना भरते हुए कहा, ''यदि तुमने साल भर समझदारी से काम लिया होता तो साल के आखिर में मेरे लिए एक नेकलेस आ ही जाता।''
''बेगम, यदि मैंने समझदारी से काम लिया होता तो नेकलेस खरीदने की नौबत ही क्यों आती?'' पति ने उदास स्वर में पत्नी से कहा।
*****
''शराब धीमा जहर है, जो धीरे-धीरे मौत की ओर ले जाता है।''
''ठीक है, इधर मरने की जल्दी किसे पड़ी है।'' एक शराबी ने दूसरे व्यक्त्ति से कहा।
*****
एक व्यक्ति-, ''डॉक्टर साहब! आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!''
डॉक्टर, ''आपका परिचय।''
''मैं सेठ गंगादास का बेटा हूं।''
डॉक्टर, ''वह तो स्वर्ग सिधार गए। मैं उनका इलाज कर रहा था।'' ''इसीलिए तो आपको धन्यवाद देने आया हूं। जब तक वे थे दस-दस रुपये गिड़गिड़ाकर मांगने से मिलते थे। आपकी की कृपा से मुझे सारी दौलत मिल गई।''
*****
टीचर, ''तुम मेरी कक्षा में नहीं सो सकते।''
छात्र, ''सो तो सकता हूं यदि आप धीरे बोलें।''
*****
No comments:
Post a Comment