Hindi jokes Part:8
एक फैशनेबल महिला ने एक डिपार्टमेट स्टोर मे ढेर सारी शौपिंग की। पेमेन्ट के लिए केशकाउंटर पर पहुंच कर जब उस ने अपना पर्स खोला तो कैशियर ने देखा कि महिला ने पर्स मे टीवी का रिर्मोट कंट्रोल भी रखा हुआ है। यह देखकर उसे हैरानी हुई और उस ने नम्रतापूर्वक उस महिला से पूछा, ''मैडम, क्या आप अपने टीवी का रिर्मोट कंट्रोल हमेशा अपने साथ रखती है?''
''नहीं,'' महिला ने मुस्कुरा कर जवाब दिया, ''आज मेरे पति ने मेरे साथ शौपिंग पर आने से मना कर दिया तो टीवी का रिर्मोट कंट्रोल अपने साथ लाकर मैं ने अपना बदला चुका लिया।''
सास (बहू से), ''बहू मूझे महाभारत पढ़ने की इच्छा हो रही है।''
क्या महाभारत की पुस्तक ला दोगी।
बहू, ''घर में दिन भर लड़ाई होती रहती है, क्या कोई कसर रह गयी है जो उस महाभारत से जानकारी लेंगी।''
दो महिलायें आपस में बातें कर रही थी।
एक महिला ने पूछा, ''तुम्हारी सास अबला है या सबला?''
दूसरी महिला ने जवाब दिया, ''न तो वह अबला है और न ही सबला, वह तो सिर्फ एक बला है बला।''
बहू (सास से), ''माताजी मैंने आपको कितनी बार कहा है कि अपने सफेद बालों में काली मेंहदी लगाया करें।''
सास, ''अगर बालों को काली मेंहदी से रंगना शुरू कर दिया तो जो लोग मुझे तेरी सास समझ कर महत्व देते है, वह मुझे तेरी बड़ी बहन समझने लगेगें।''
मां (बेटे से), ''क्यों बेटा आजकल बहू हर वक्त हंसती ही रहती हैं। आखिर बात क्या है?''
बेटा, ''बात कुछ नहीं है। असल में कुछ दिन पहले मैंने उससे कह दिया था कि जब तुम हंसती हो तो बिल्कुल माधुरी दीक्षित की तरह लगती हो।''
बहू (सास से), ''प्रेस करते वक्त आपकी नीली साड़ी का पल्लू जल गया।''
सास, ''...तो क्या हुआ, मेरे पास ऐसी साड़ी एक और भी तो है।''
बहू, ''मुझे पता है, इसीलिए मैंने उस साड़ी का पल्लू काटकर जली हुई साड़ी में पैबन्द लगा दिया है।''
बेटा (पापा से), ''जादू वह जो सिर चढ़ कर बोले' मुहाबरे का क्या अर्थ है।
पापा (बेटे से), पापा ने उतर दिया ÷बीबी'
सुनीता के ऊपरी होंठ पर चोट लगी थी। वह अपने पति के साथ डॉक्टर के पास मरहमपट्टी कराने गई। डॉक्टर ने टांके लगाने के 50 रूपए मांगे। मैना के पति ने झट से 100 रूपए निकाल कर डॉक्टर को दे दिया और कहा, ''डॉक्टर साहब, इस के दोनों होंठो में टांके लगा दीजिए।''
''आप अपने कुत्ते की कोई निशानी तो बताएं, हम तभी तो उसे ढूंढ़ पाएंगे।''
पुलिस वाले ने कहा।
''जी, मेरा कुत्ता मुझको देखकर पूंछ हिलाता है।'' महिला ने कहा।
महिला मरीज, ''डॉक्टर साहब, मैं मरने के बाद अपना दिमाग दान में देना चाहती हूं।''
डॉक्टर, ''ठीक है, होगा तो ले लेंगे।''
मरीज, डॉक्टर साहब, ऐसी बीमारी से तो मर जाना अच्छा।
डॉक्टर, हम कोशिश कर तो रहे हैं।
तुम्हारी सूरत तो बिल्कुल गधे से मिलती है।
''मेरे दोस्त भी ऐसा ही कहते हैं''
क्या?
''यह कि मेरी सूरत बिल्कुल तुमसे मिलती है।''
जज, (महिला गवाह से), ''गवाही से पहले आप एक बात अपने बारे में सच-सच बताइए, आप विवाहित हैं या अविवाहित?''
गवाह, ''जी 3 बार अविवाहित।''
No comments:
Post a Comment