jokes Part:3
पत्नी ने पति से कहा, ''मेरी तो कोई सन्तान नहीं इसलिए सोचती हूँ कि अपनी सारी जमीन-जायदाद किसी साधु को दान कर दूँ।'' यह सुनकर निराश पति उठकर जाने लगा। पत्नी ने पूछा, ''तुम कहाँ जा रहे हो?''
''साधु बनने।'' पति ने पत्नी को गम्भीरता से उत्तर दिया।
एक महिला अपनी सहेली के पास पहुँची, छोटे बच्चे को देखकर सहेली ने कहा, ''इसकी आंखे बिल्कुल मां जैसी है।''
मां, बोली ''और माथा बाप का।''
बच्चे का बड़ा भाई बोल उठा, ''पतलून बड़े भाई की है।''
बड़ी बहन, ''मैं जब गाना गाती हूं तो तू बाहर क्यो खड़ी रहती है।''
छोटी बहन, ''मैं गाना नहीं गा रही हूं यह बताने के लिए।''
पहला कैदी, ''यहां तुमसे कोई मिलने नहीं आता, क्या तुम्हारा कोई रिश्तेदार नहीं है?''
दूसरा कैदी, ''है तो बहुत सारे मगर सारे रिश्तेदार यहीं जेल में है।''
''डॉक्टर साहब! कोई दवा लिख दीजिए मुन्नी बढ़ती ही नहीं है।''
डॉक्टर साहब ने दवा लिखने की बजाय उपाय लिख दिया, ''मुन्नी का नाम महंगाई रख लो फिर इतना बढ़ेगी कि आप से रोके न रुकेगी।''
बाप, ''बेटा गम न करो, भाग्य में फेल होना लिखा था तो हो गया।''
बेटा, ''तब तो बहुत अच्छा हुआ। यदि मैं मेहनत करता तो सारी मेहनत बेकार जाती।''
बाप ने बेटे से पूछा, ''पंकज, धूप में क्यों खड़े हो?''
पुत्र ने कहा, ''पसीना सुखा रहा हूं।''
बाप, ''मुन्ना, लाओ अखबार पढ़ेंगे।''
पुत्र, ''पापा, अखबार तो मम्मी नें पढ़ लिया।''
सेठ(बेटे से), ''चलो बेटा। बाहर चलकर हवा खा आये।''
बेटा, ''नहीं पिता जी। अभी तो मैंने आईसक्रीम खाई है, वह पिघल जायेगी।''
प्रेमिका, ''यदि दुनियां में औरत न होती तो तुम्हारी पेंट का बटन कौन टांकता?''
प्रेमी, ''अगर दुनिया में औरत न होती तो आदमी को पेंट पहनने की जरूरत ही न होती।''
प्रेमी, ''मैंने तय कर लिया कि आज रात को एक बजे हम शहर छोड़कर भाग जायेंगे।''
प्रेमिका, ''हां।''
प्रेमी, ''तुम उस समय बिल्कुल तैयार रहना।''
प्रेमिका, ''तुम चिन्ता न करो। मेरे पिता जी मेरा सामान बांध रहे हैं।''
शिक्षक, ''कान किस काम आता है?''
मुन्ना, ''सर मेरा कान तो आपके खींचने के काम आता है।''
तीन दोस्त आपस में गप्पे लड़ा रहे थे प्रश्न हुआ कि किसी दिन सोकर उठने पर हमको यह पता चले कि हम लखपति बन गये हैं तो हम क्या करेंगे?
एक ने कहा, ''हम तो सीधे पैरिस जायेंगे और खूब मजे करेंगे।''
दूसरे ने कहा, ''हम किसी लाभप्रद कारोबार में रुपया लगायेंगे।''
तीसरा बोला, ''मैं तो फिर सोने की कोशिश करूंगा और तब तक सोता रहूंगा जब तक करोड़पति न बन जाऊं।''
No comments:
Post a Comment