Hindi Jokes, Hasi ke Hasgulle:bhag-15, Part:15
पति (पत्नी से), ''मैंने आज शाम को एक दोस्त को खाने पर बुलाया है। आधे घंटे में आता होगा।''
''क्या बात कर रहे हो? सुबह कामवाली नहीं आई तो घर भी साफ नहीं हो सका। खाने में परसों का बैगन का भरता और तंदूर की रोटियां हैं और आधे घंटे में कुछ नहीं हो सकता है।'' पत्नी ने गुस्से में कहा।
पति, ''हां-हां, जानता हूं। बेवकूफ वह है जो शादी करने पर आमादा है। मैं चाहता हं कि वह देख ले कि शादी के बाद क्या होता है।''
लड़का, ''क्या आप के पास वाली सीट खाली है?''
लड़की, ''हां, अगर आप इस पर बैठेंगे तो मेरी वाली सीट भी खाली हो जाएगी।''
पहली औरत, ''मेरा कुत्ता बहुत बुद्धिमान है। सुबह-सुबह मेरे लिए अपने मुंह में अखबार दबा कर लाता है।''
दूसरी औरत, ''हां-हां पता है।''
पहली औरत, ''तुम्हें कैसे पता?''
दूसरी औरत, ''मेरे कुत्ते ने बताया।''
बीमार पत्नी ने दुखी होते हुए पति से कहा, ''तुम सात जन्म तक मेरा साथ दोगे न?''
''अरे तुम्हें पंडित जी ने नहीं बताया कि यह हमारा सातवां जन्म ही है?'' पति ने कहा।
सुन्दर, ''मेरे पिताजी लोगों के दुख-सुख बांटते रहते हैं।''
रामू, ''बड़े रहम दिल हैं तुम्हारे पिताजी, वह ऐसा कैसे करते हैं?''
सुन्दर, ''मेरे पिताजी पोस्टमैन हैं।''
संता, ''क्या तुम बिना खाए जीवित रह सकते हो?''
बंता, ''नहीं।''
संता, ''लेकिन मैं रह सकता हूं।''
बंता, ''कैसे?''
संता, ''ब्रेक फास्ट करके और कैसे।''
संता और बंता गाना गा रहे थे। जहां संता खड़े हो कर गाना गा रहा था वही बंता शीर्षासन में गाना गाना गा रहा था। तभी वहां से एक आदमी गुजरा और उसने संता सिंह से पूछा ''भाई सिर के बल खड़ा होकर गाना क्या गा रहा है?''
संता, ''अरे बुद्धू इतना भी नहीं समझे मैं साइड ए गा रहा हूं और ये साइड बी।''
संता, ''तुम्हारे लिए क्या महत्वपूर्ण है, पैसा या स्वास्थ्य?''
बंता, ''स्वास्थ्य।''
संता, ''फिर तुम मुझसे अपने उधार पैसे वापस लेने की चिन्ता मत करो।''
संता-, ''मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी बुद्धिमान हो, सुन्दर हो और मीठी बोलने वाली हो।''
बंता, ''लेकिन इतनी महंगाई में तुम तीन पत्नीयों का खर्च कैसे बर्दाश्त करोगे?''
सोनूं, ''मां आज हमारे पड़ोसी ने मुझसे बातें की।''
मां, ''मैंने कहा था न कि अच्छे बच्चों से सभी बातें करते हैं। वैसे क्या कहा उन्होंने?''
सोनू, ''उन्होंने कहा कि फिर हमारे लॉन में आए तो मैं तुम्हारी टांगे तोड़ दूंगा।''
मीनू (मां से), ''मम्मी, आपके सिर में दो सफेद बाल क्यों आ गए हैं?''
मम्मी, ''जो बच्चे अपनी मम्मी को जितना तंग करते हैं, उनकी मम्मी के बाल उतने ही सफेद हो जाते हैं। समझीं?''
मीनूं, ''तभी मैं सोचूं, नानी के सिर के पूरे बाल क्यों सफेद हो गए।''
मां (बेटे से), ''राजू, तुमने पापा की चिट्ठी का जवाब भेज दिया?''
राजू-''नहीं।'
मां, ''क्यों?''
राजू, ''आपने ही तो कहा था कि अपने से बड़ों को कभी भी जवाब नहीं देते।''
बेटा, ''पापा, मुझे मोबाइल चाहिए''
पिता, ''बेटा, मोबाइल जरूरी है या खाना?''
बेटा, ''पापा, मोबाइल जरूरी है।''
पिता, ''वह कैसे?''
बेटा, ''पापा, अगर मोबाइल नहीं होगा तो रेस्टोरेंट से खाना कैसे मंगवाएंगे?''
डॉक्टर (रोगी से), ''तुम इस दुनिया में बस केवल दो-चार घंटे के मेहमान हो। क्या तुम मरने से पहले किसी को देखना चाहते हो?''
रोगी, ''जी हां।''
डॉक्टर, ''किससे?''
रोगी, ''एक अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहता हूं।''
संता, ''मेरी पत्नी ने कहा था कि जब आपको छींक आए तो समझना मैंने आपको याद किया है, और आप मेरे पास चले आना।''
बंता, ''तो क्या हुआ? अपनी पत्नी के पास चले जाओ।''
संता, ''लेकिन यार, मेरी पत्नी का तो देहांत हो गया है।''
पति, ''सम्मोहन का अर्थ क्या होता है?''
पत्नी, ''किसी आदमी को अपने प्रभाव में वशीभूत करके उससे मनचाहा काम करा लेने को सम्मोहन कहते हैं।''
पति (हंसते हुए), ''अरे नहीं, उसे तो शादी कहते हैं।''
No comments:
Post a Comment