Pages
Star Masti Group
.
| ||||||||
Ad By : SWASTIK SOFTECH
|
GURUTVA JYOTISH
| |
Monthly Astrology Magazines
| |
New
| |
New
| |
New
| |
A Part of GURUTVA KARYALAY
| |
Non Profitable Publication by Public Intrest
Call: 91+9338213418, 91+9238328785
|
Saturday, April 30, 2011
Friday, April 29, 2011
Balloon Festivals Nice Photo
गुबारे का उत्सव, बलून फेस्टिवल,
Hot air balloon festivals are held annually throughout the year, and give a chance for balloonist to participate in balloon races and display their balloons during evening balloon glows, and for the public to participate in the spectacle of many balloons gathered in one spot and to learn about the sport.
Thursday, April 28, 2011
विवाह से संबंधित स्वप्न (हर सपने कुछ कहते हैं? भागा: 5)
marriage related Dreams, Love marriage Related Dream, Vivah sambandhit sawpna,
स्वप्न फल, रहस्य Meaning, dreams analysis: Part:4
हर सपने कुछ कहते हैं? भागा: 4
all the dreams say Something ?
कुछ प्रकार के स्वप्न एक विशेष प्रकार का फल देते हैं। आपके मार्ग दर्शन के लिये ज्योतिष के ग्रंथो में उल्लेखित दांपत्य जीवन एवं प्रेम-प्रसंगों से सम्बंधित स्वप्न फल का विचार यहा दर्शाएं गएं हैं।
>> गुरुत्व ज्योतिष पत्रिका (दिसम्बर-2010)
http://gk.yolasite.com/resources/GURUTVA%20JYOTISH%20DEC-2010.pdf
स्वप्न फल, रहस्य Meaning, dreams analysis: Part:4
हर सपने कुछ कहते हैं? भागा: 4
all the dreams say Something ?
विवाह से संबंधित स्वप्न
लेख साभार: गुरुत्व ज्योतिष पत्रिका (दिसम्बर-2010)
GURUTVA JYOTISH DEC-2010 |
• स्वप्न शास्त्र के अनुसार नींद में दिखाई देने वाले सपनों से भी प्रेम विवाह होने या ना होने के संकेत प्राप्त होते हैं।
• लडकी का स्वप्न में किसी चिडिय़ा को चहचहाती हुई देखना प्रेम विवाह होने का संकेत हैं।
• लड़की का स्वप्न में स्वयं को बिस्तर पर चद्दर बिछाते हुए देखना किसी से जल्दी प्रेम होने का या अपना प्रेम विवाह होने का संकेत हैं
• स्वप्न में स्वयं को संगीत सुनते हुए देखना प्रेम संबंध में सफलता प्राप्ति का संकेत हैं।
• स्वप्न में सर्कस जेसी कलाबाजी देखना उसके प्रेम में कोई तीसरा व्यक्ति दखल देने का संकेत हैं।
• स्वप्न में प्रणय दृश्य देखना प्रेम संबंध में परेशानि आने के संकेत हैं।
• स्वप्न में हीरे-जवाहरात या हीरे के आभूषण उपहार में प्राप्त होते देखना दांपत्य जीवन में परेशानियां आसकती हैं।
• स्वप्न में सोने के आभूषण देखना समृद्ध परिवार में विवाह होने का संकेत हैं।
• स्वप्न में बाजार में घुमते देखे देखना मनपसंद जीवन साथी ……………..>>
इसलेख को प्रतिलिपि संरक्षण (Copy Protection) के कारणो लेख को यहां संक्षिप्त में प्रकाशित किया गया हैं।
>> गुरुत्व ज्योतिष पत्रिका (दिसम्बर-2010)
http://gk.yolasite.com/resources/GURUTVA%20JYOTISH%20DEC-2010.pdf
Labels:
Dreams,
E-Magazine,
GURUTVA KARYALAY,
Hindi
स्वप्न द्वारा जाने धनप्राप्ति के योग (हर सपने कुछ कहते हैं? भागा: 4)
Dreem Astrology, Swapna Phal, Swapna dwara dhan prapti, money and wealth related Dream
स्वप्न फल, रहस्य Meaning, dreams analysis: Part:4
हर सपने कुछ कहते हैं? भागा: 4
all the dreams say Something ?
स्वप्न फल, रहस्य Meaning, dreams analysis: Part:4
हर सपने कुछ कहते हैं? भागा: 4
all the dreams say Something ?
स्वप्न द्वारा जाने धनप्राप्ति के योग
GURUTVA JYOTISH NOV-2010 |
लेख साभार: गुरुत्व ज्योतिष पत्रिका (नवम्बर-2010)
- स्वप्न में देवी-देवता के दर्शन होने से धन लाभ के साथ-साथ सफलता दर्शाता है।
- स्वप्न में गाय का दूध निकालना य निकालते देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- सफेद घोडे को देखना धन की प्राप्ति एवं उज्जवल भविष्य का संकेत है।
- स्वप्न में नीलकण्ठ या सारस पक्षी को देखना धन लाभ एवं राज सम्मान कि प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में कदम्ब के वृक्ष को देखना धन प्राप्ति, स्वास्थ्य लाभ, राजसम्मान प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में कानों में बाली या धारण किये देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में नृत्य करती स्त्री/कन्या को देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में किसान को खेत में काम करते देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में मृत पक्षी को देखना आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में जलता हुवा दीपक देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में स्वर्ण को देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में चूहों को देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में सफेद चीटियाँ देखना धन लाभ का संकेत है।
- स्वप्न में काले बिच्छू को देखना धन लाभ का संकेत है।
- स्वप्न में नेवले का को देखना हीरे-ज्वाहरात कि प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में मधुमक्खी का छत्ता देखना धन लाभ का संकेत है।
- स्वप्न में सर्प को फन उठाये देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में हाथी को देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में महल को देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में तोते को खाते देखना प्रबल धन प्राप्ति के योग का संकेत है।
- स्वप्न में अंगुली में अंगूठी पहनें हुवे देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में आम का बगिचा देखना आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में सर्प को बिल के साथ देखना आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में गाय के दर्शन होने से अत्यन्त शुभ होता हैं, व्यक्ति को यश, वैभव एवं परिवार वृद्घि से लाभ प्राप्त होती है।
- स्वप्न में पर्वत और वृक्ष पर चढ़ते देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में गौ दुग्ध, घी, फल वाले वृक्ष देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- स्वप्न में आंवले और कमल को देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
Labels:
Dreams,
E-Magazine,
GURUTVA KARYALAY,
Hindi
Om Namah Shivay Dhun-Jagjit Singh Video
ॐ नमः शिवाय मंत्र-जगजीत सिं,घ विडिओ, औम नमः शिवाय- विडियो जगजित
Om namah shivay dhun by Jagjit Singh,
Meditative mantra Om namah Shivay in the voice of Jagjit Singh
उच्च गुणवत्ता के विडिओ देखने हेतु 240p, 360p,480p, 720p HD, 1080p HD, उप्लब्ध क्रम में से जो अधिक हो उस अंक को चुने।
Note: High Qulaty Video use Large Amount of Intermet Units in Kb/Mb
Om namah shivay dhun by Jagjit Singh,
Meditative mantra Om namah Shivay in the voice of Jagjit Singh
For get a much higher quality video Please Select Higher Number of 240p, 360p,480p, 720p HD, 1080p HD, wich one Available One Panel,
उच्च गुणवत्ता के विडिओ देखने हेतु 240p, 360p,480p, 720p HD, 1080p HD, उप्लब्ध क्रम में से जो अधिक हो उस अंक को चुने।
Note: High Qulaty Video use Large Amount of Intermet Units in Kb/Mb
Om Namah Shivaya (Very Peaceful) Video
ॐ नमः शिवाय मंत्र- विडिओ, औम नमः शिवाय- विडियो,
ૐ નમઃ શિવાય મંત્ર- વિડિઓ, ઔમ નમઃ શિવાય- વિડિયો,
ૐ નમઃ શિવાય મંત્ર- વિડિઓ, ઔમ નમઃ શિવાય- વિડિયો,
Om Namah Shivaya (Peaceful)
For get a much higher quality video Please Select Higher Number of 240p, 360p,480p, 720p HD, 1080p HD, wich one Available One Panel,
उच्च गुणवत्ता के विडिओ देखने हेतु 240p, 360p,480p, 720p HD, 1080p HD, उप्लब्ध क्रम में से जो अधिक हो उस अंक को चुने।
Note: High Qulaty Video use Large Amount of Intermet Units in Kb/Mb
see Right site Bottam on Video |
उच्च गुणवत्ता के विडिओ देखने हेतु 240p, 360p,480p, 720p HD, 1080p HD, उप्लब्ध क्रम में से जो अधिक हो उस अंक को चुने।
Note: High Qulaty Video use Large Amount of Intermet Units in Kb/Mb
हसी के हस गुल्ले (हिन्दी जोकस) भागा:11
Hindi Jokes Hasi ke Has Gulle Post By Kamini modi,
चपरासी, साहब, ÷÷आपके लंगोटिया दोस्त का फोन आया था।''
साहब, ''तुमने कैसे जाना कि वह मेरा लंगोटिया दोस्त ही है?''
चपरासी, ''साहब उसने कहा था कि जरा देखो तो ऑफिस में वह बेवकूफ आया है या नहीं?''
''क्यों भाई, यह कुत्ता किसका है?''
''पुलिस का।''
''लगता तो नहीं है।''
''कैसे लगेगा श्रीमान, यह गुप्तचर विभाग में है।''
सिपाही, ''तुम्हारे पास बत्ती नहीं है और रात को आठ बजे तुम बिना बत्ती के लौटोगे।''
साइकिल वाला, ''तो बत्ती का चालान उस समय होना चाहिए, अभी क्यों?''
सिपाही, ''मुझे क्या गरज पड़ी है कि आठ बजे तक मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करूं।''
एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था। एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा।
''अबे!' शराबी बोला, ''एक टैक्सी ले आओ।''
''अंधे हो क्या?'' युवक क्रोधित स्वर में बोला, ''मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नहीं।''
''तो नाराज क्यों होते हो भाई, एक हवाई जहाज ही ले आओ।'' शराबी बोला।
मीना ने अपने सहेली से पति की शिकायत करते हुए कहा, ÷÷मैं अपने पति की आवारगी से तंग आ गई हूं।''
''क्या हुआ?'' सहेली ने पूछा।
''कल रात मैंने उन्हें एक लड़की के साथ सिनेमा हॉल में प्रवेश करते हुए देखा।''
''तुमने उसे रंगे हाथों क्यों नहीं पकड़ लिया?'' सहेली ने हमदर्दी दिखाते हुए पूछा।
''मैं उस समय खुद अपने एक मित्र के साथ फिल्म देख रही थी।'' मीना ने जवाब दिया।
एक आदमी ने अपने होने वाले दामाद से प्रश्न किया, ÷÷शराब पीते हो?''
''पहले बताइए यह प्रश्न है या निमंत्रण?'' दमाद बोला।
न्यायाधीश (चोर से), ''मालिक के होते हुए आपने चोरी कैसे की?''
चोर (शर्माते हुए), ''हुजूर! आप सीखकर क्या करेंगे?''
रंजना, ''मम्मी, मुझे दूसरे स्कूल में भर्ती करा दो। ''
मम्मी, ''क्यों बेटी?''
रंजना, ''हमारे सामाजिक विज्ञान के अध्यापक को कुछ नहीं आता।''
मम्मी, ''तुमको कैसे पता चला?''
रंजना, ''कल वे मुझसे ही पूछ रहे थे महाराणा प्रताप कौन थे?''
अमीरचन्द्र रेलवे स्टेन पर खड़े थे।
एकाएक उन्होंने अपनी जेब में किसी का हाथ महसूस किया।
''ये क्या कर रहे हो?'' वे हाथ डालने वाले से बोले.
''जरा माचिस ले रहा था।'' उसने जवाब दिया।
''माचिस मुझसे नहीं मांग सकते थे?'' अमीरचन्द्र नाराज+ होकर बोले।
''मैं अजनबियों से बात नहीं करता।'' उसने जवाब दिया।
एक आदमी ने अपने दोस्त को बड़े उदास स्वर में बताया, ''मेरी बीवी ने मुझे नोटिस दे दिया है कि अगर मैंने शराब नहीं छोड़ी तो वह मुझे छोड़ देगी।''
''कितने अफसोस की बात है।'' दोस्त ने हमदर्दी जताई।
''भली औरत है। मुझे बहुत याद आया करेगी उसकी।''
मालिक गुुस्से में नौकर से बोला, ''मैं एक घंटे से घंटी बजा रहा हूं, तुझे सुनाई नहीं देता।''
''आप मालिक हैं हुजूर, एक घंटा बजा सकते हैं।'' नौकर बोला।
चपरासी, साहब, ÷÷आपके लंगोटिया दोस्त का फोन आया था।''
साहब, ''तुमने कैसे जाना कि वह मेरा लंगोटिया दोस्त ही है?''
चपरासी, ''साहब उसने कहा था कि जरा देखो तो ऑफिस में वह बेवकूफ आया है या नहीं?''
''क्यों भाई, यह कुत्ता किसका है?''
''पुलिस का।''
''लगता तो नहीं है।''
''कैसे लगेगा श्रीमान, यह गुप्तचर विभाग में है।''
सिपाही, ''तुम्हारे पास बत्ती नहीं है और रात को आठ बजे तुम बिना बत्ती के लौटोगे।''
साइकिल वाला, ''तो बत्ती का चालान उस समय होना चाहिए, अभी क्यों?''
सिपाही, ''मुझे क्या गरज पड़ी है कि आठ बजे तक मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करूं।''
एक शराबी एयरपोर्ट के बाहर खड़ा था। एक वर्दीधारी युवक उधर से गुजरा।
''अबे!' शराबी बोला, ''एक टैक्सी ले आओ।''
''अंधे हो क्या?'' युवक क्रोधित स्वर में बोला, ''मैं पायलट हूं, टैक्सी ड्राइवर नहीं।''
''तो नाराज क्यों होते हो भाई, एक हवाई जहाज ही ले आओ।'' शराबी बोला।
मीना ने अपने सहेली से पति की शिकायत करते हुए कहा, ÷÷मैं अपने पति की आवारगी से तंग आ गई हूं।''
''क्या हुआ?'' सहेली ने पूछा।
''कल रात मैंने उन्हें एक लड़की के साथ सिनेमा हॉल में प्रवेश करते हुए देखा।''
''तुमने उसे रंगे हाथों क्यों नहीं पकड़ लिया?'' सहेली ने हमदर्दी दिखाते हुए पूछा।
''मैं उस समय खुद अपने एक मित्र के साथ फिल्म देख रही थी।'' मीना ने जवाब दिया।
एक आदमी ने अपने होने वाले दामाद से प्रश्न किया, ÷÷शराब पीते हो?''
''पहले बताइए यह प्रश्न है या निमंत्रण?'' दमाद बोला।
न्यायाधीश (चोर से), ''मालिक के होते हुए आपने चोरी कैसे की?''
चोर (शर्माते हुए), ''हुजूर! आप सीखकर क्या करेंगे?''
रंजना, ''मम्मी, मुझे दूसरे स्कूल में भर्ती करा दो। ''
मम्मी, ''क्यों बेटी?''
रंजना, ''हमारे सामाजिक विज्ञान के अध्यापक को कुछ नहीं आता।''
मम्मी, ''तुमको कैसे पता चला?''
रंजना, ''कल वे मुझसे ही पूछ रहे थे महाराणा प्रताप कौन थे?''
अमीरचन्द्र रेलवे स्टेन पर खड़े थे।
एकाएक उन्होंने अपनी जेब में किसी का हाथ महसूस किया।
''ये क्या कर रहे हो?'' वे हाथ डालने वाले से बोले.
''जरा माचिस ले रहा था।'' उसने जवाब दिया।
''माचिस मुझसे नहीं मांग सकते थे?'' अमीरचन्द्र नाराज+ होकर बोले।
''मैं अजनबियों से बात नहीं करता।'' उसने जवाब दिया।
एक आदमी ने अपने दोस्त को बड़े उदास स्वर में बताया, ''मेरी बीवी ने मुझे नोटिस दे दिया है कि अगर मैंने शराब नहीं छोड़ी तो वह मुझे छोड़ देगी।''
''कितने अफसोस की बात है।'' दोस्त ने हमदर्दी जताई।
''भली औरत है। मुझे बहुत याद आया करेगी उसकी।''
मालिक गुुस्से में नौकर से बोला, ''मैं एक घंटे से घंटी बजा रहा हूं, तुझे सुनाई नहीं देता।''
''आप मालिक हैं हुजूर, एक घंटा बजा सकते हैं।'' नौकर बोला।
मांगलिक योग शांति के उपाय
मांगलिक योग का उपाय (Remedies for Manglik Yoga)
अगर किसी का विवाह कुण्डली के मांगलिक योग के कारण नहीं हो पा रहा है, तो ऎसे व्यक्ति को मंगल वार के दिन चण्डिका स्तोत्र का पाठ मंगलवार के दिन तथा शनिवार के दिन सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए. इससे भी विवाह के मार्ग की बाधाओं में कमी होती है.
छुआरे सिरहाने रख कर सोना
यह उपाय उन व्यक्तियों को करना चाहिए. जिन व्यक्तियों की विवाह
की आयु हो चुकी है. परन्तु विवाह संपन्न होने में बाधा आ रही है. इस उपाय को करने के लिये शुक्रवार की रात्रि में आठ छुआरे जल में उबाल कर जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोयें तथा शनिवार को प्रातर: स्नान करने के बाद किसी भी बहते जल में इन्हें प्रवाहित कर दें.
कुछ ग्रहों के अशुभ प्रभाव के कारण कन्या के विवाह में विलंब हो तो इस प्रकार के उपाय स्वयं कन्या द्वारा करवाने से विवाह बाधाएं दूर होती है.
किसी भी माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से चांदी की छोटी कटोरी में गाय का दूध लेकर उसमें शक्कर एवंउबलेहुए चांवल मिलाकर चंद्रोदय के समय चंद्रमा को तुलसी की पत्ती डालकर यह नेवैद्य बताएं व प्रदक्षिणा करें, इस प्रकार यह नियम 45 दिनों तक करें ,45 ङ्घह्न दिन पूर्ण होने पर एक कन्या को भोजन करवाकर वस्त्र और मेंहदी दान करें, ऐसाकरने से सुयोग्य वर की प्राप्ति होकर शीघ्र मांगलिक कार्य संपन्न होता है ।
गुरूवार के दिन प्रातरूकाल नित्यकर्म से निवतृत होकर हल्दीयुक्त रोटियां बनाकर प्रत्येक रोटी पर गुड़ रखें व उसे गाय को खिलाएं ।7 गुरूवार नियमित रूप से यह विधि करने से शीघ्र विवाह होता है ।
मंगलवार के दिन देवी -मंदिर में लाल गुलाब का फूल चढ़ाएं पूजन करें एवं मंगलवार का व्रत रखें । यह कार्य नौ मंगलवार तक करे । अंतिम मंगलवार को9 ख् वर्ष की नौ कन्याओं को भोजन करवाकर लाल वस्त्र, मेंहदी एवं यथाशक्ति दक्षिण दें, शीघ्र फल की प्राप्ति होगी ।
कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीश्वरि नंद गोपसुतं देविपतिं में कुरू ने नमर: । माँ कात्यायनि देवी या पार्वती देवी के फोटो को सामने रखकर जो कन्या पूजन कर इस कात्यायनि मंत्र की 1 माला का जाप प्रतिदिन करती है , उस कन्या की विवाह बधा शीघ्र दूर होती है ।
१. यदि कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें ! भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें ! विवाह की बाधायें अपने आप दूर होती जांयगी !
२. प्रत्येक सोमवार को कन्या सुबह नहा-धोकर शिवलिंग पर “ऊं सोमेश्वराय नमः” का जाप करते हुए दूध मिले जल को चढाये और वहीं मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से इसी मंत्र का एक माला जप करे ! विवाह की सम्भावना शीघ्र बनती नजर आयेगी
Shanti Mantra (Very Peaceful ) Video
शांति मंत्र-विडिओ, शान्ति मन्त्र-विडियो,
શાંતિ મંત્ર-વિડિઓ, શાન્તિ મન્ત્ર-વિડિયો,
શાંતિ મંત્ર-વિડિઓ, શાન્તિ મન્ત્ર-વિડિયો,
Shanti Mantra ( Peaceful )
ज्योतिष सीखें - भाग 2
Learn Astrology Part:2 (Hindi)
ज्योतिष सीखें - भाग 2
ज्योतिष सीखें - भाग 2
राशि, ग्रह, एवं राशि स्वामियों के बारे में जाना। वह अत्यन्त ही महत्वपूर्ण सूचना थी और उसे कण्ठस्थ करने की कोशिश करें। इस बार हम ग्रह एवं राशियों के कुछ वर्गीकरण को जानेंगे जो कि फलित ज्योतिष के लिए अत्यन्त ही महत्वपूर्ण हैं। पहला वर्गीकरण शुभ ग्रह और पाप ग्रह का इस
प्रकार है -
शुभ ग्रह: चन्द्रमा, बुध, शुक्र, गुरू हैं
पापी ग्रह: सूर्य, मंगल, शनि, राहु, केतु हैं
साधारणत चन्द्र एवं बुध को सदैव ही शुभ नहीं गिना जाता। पूर्ण चन्द्र अर्थात पूर्णिमा के पास का चन्द्र शुभ एवं अमावस्या के पास का चन्द्र शुभ नहीं गिना जाता। इसी प्रकार बुध अगर शुभ ग्रह के साथ हो तो शुभ होता है और यदि पापी ग्रह के साथ हो तो पापी हो जाता है।
यह ध्यान रखने वाली बात है कि सभी पापी ग्रह सदैव ही बुरा फल नहीं देते। न ही सभी शुभ ग्रह सदैव ही शुभ फल देते हैं। अच्छा या बुरा फल कई अन्य बातों जैसे ग्रह का स्वामित्व, ग्रह की राशि स्थिति, दृष्टियों इत्यादि पर भी निर्भर करता है जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।
जैसा कि उपर कहा गया एक ग्रह का अच्छा या बुरा फल कई अन्य बातों पर निर्भर करता है और उनमें से एक है ग्रह की राशि में स्थिति। कोई भी ग्रह सामान्यत अपनी उच्च राशि, मित्र राशि, एवं खुद की राशि में अच्छा फल देते हैं। इसके विपरीत ग्रह अपनी नीच राशि और शत्रु राशि में बुरा फल देते हैं।
ग्रहों की उच्चादि राशि स्थिति इस प्रकार है -
क्रमश....
प्रकार है -
शुभ ग्रह: चन्द्रमा, बुध, शुक्र, गुरू हैं
पापी ग्रह: सूर्य, मंगल, शनि, राहु, केतु हैं
साधारणत चन्द्र एवं बुध को सदैव ही शुभ नहीं गिना जाता। पूर्ण चन्द्र अर्थात पूर्णिमा के पास का चन्द्र शुभ एवं अमावस्या के पास का चन्द्र शुभ नहीं गिना जाता। इसी प्रकार बुध अगर शुभ ग्रह के साथ हो तो शुभ होता है और यदि पापी ग्रह के साथ हो तो पापी हो जाता है।
यह ध्यान रखने वाली बात है कि सभी पापी ग्रह सदैव ही बुरा फल नहीं देते। न ही सभी शुभ ग्रह सदैव ही शुभ फल देते हैं। अच्छा या बुरा फल कई अन्य बातों जैसे ग्रह का स्वामित्व, ग्रह की राशि स्थिति, दृष्टियों इत्यादि पर भी निर्भर करता है जिसकी चर्चा हम आगे करेंगे।
जैसा कि उपर कहा गया एक ग्रह का अच्छा या बुरा फल कई अन्य बातों पर निर्भर करता है और उनमें से एक है ग्रह की राशि में स्थिति। कोई भी ग्रह सामान्यत अपनी उच्च राशि, मित्र राशि, एवं खुद की राशि में अच्छा फल देते हैं। इसके विपरीत ग्रह अपनी नीच राशि और शत्रु राशि में बुरा फल देते हैं।
ग्रहों की उच्चादि राशि स्थिति इस प्रकार है -
ग्रह | उच्च राशि | नीच राशि | स्वग्रह राशि |
1 | सूर्य,मेष | तुला | सिंह |
2 | चन्द्रमा, वृषभ | वृश्चिक | कर्क |
3 | मंगल, मकर | कर्क | मेष, वृश्चिक |
4 | बुध, कन्या | मीन | मिथुन, कन्या |
5 | गुरू, कर्क | मकर | धनु, मीन |
6 | शुक्र, मीन | कन्या | वृषभ, तुला |
7 | शनि, तुला | मेष | मकर, कुम्भ |
8 | राहु, धनु | मिथुन | |
9 | केतु मिथुन | धनु |
उपर की तालिका में कुछ ध्यान देने वाले बिन्दु इस प्रकार हैं -
1 ग्रह की उच्च राशि और नीच राशि एक दूसरे से सप्तम होती हैं। उदाहरणार्थ सूर्य मेष में उच्च का होता है जो कि राशि चक्र की पहली राशि है और तुला में नीच होता है जो कि राशि चक्र की सातवीं राशि है।
2 सूर्य और चन्द्र सिर्फ एक राशि के स्वामी हैं। राहु एवं केतु किसी भी राशि के स्वामी नहीं हैं। अन्य ग्रह दो-दो राशियों के स्वामी हैं।
3 राहु एवं केतु की अपनी कोई राशि नहीं होती। राहु-केतु की उच्च एवं नीच राशियां भी सभी ज्योतिषी प्रयोग नहीं करते हैं।
क्रमश....
औषधि एक फायदे अनेक भाग: 4 (तुलसी-Tulsi)
औषधि एक फायदे अनेक भाग: 4 (तुलसी-Tulsi) One tulsi multiple benefits
तुलसी - (ऑसीमम सैक्टम) एक द्विबीजपत्री तथा शाकीय, औषधीय पौधा है। यह झाड़ी के रूप में उगता है और १ से ३ फुट ऊँचा होता है।
तुलसी - (ऑसीमम सैक्टम) एक द्विबीजपत्री तथा शाकीय, औषधीय पौधा है। यह झाड़ी के रूप में उगता है और १ से ३ फुट ऊँचा होता है।
इसकी पत्तियाँ बैंगनी आभा वाली हल्के रोएँ सो ढकी होती है। पत्तियाँ १ से २ इंच लम्बी सुगंधित और अंडाकार या आयताकार होती हैं। पुष्प मंजरी अति कोमल एवं ८ इंच लम्बी और बहुरंगी छटाओं वाली होती है, जिस पर बैंगनी और गुलाबी आभा वाले बहुत छोटे हृदयाकार पुष्प चक्रों में लगते हैं। बीज चपटे पीतवर्ण के छोटे काले चिह्नों से युक्त अंडाकार होते हैं। नए पौधे मुख्य रूप से वर्षा ऋतु में उगते है और शीतकाल में फूलते हैं। पौधा सामान्य रूप से दो-तीन वर्षों तक हरा बना रहता है। इसके बाद इसकी वृद्धावस्था आ जाती है। पत्ते कम और छोटे हो जाते हैं और शाखाएँ सूखी दिखाई देती हैं। इस समय उसे हटाकर नया पौधा लगाने की आवश्यकता प्रतीत होती है।
तुलसी की सामान्यतया निम्न प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
१-ऑसीमम अमेरिकन (काली तुलसी) गम्भीरा या मामरी।
२-ऑसीमम वेसिलिकम (मरुआ तुलसी) मुन्जरिकी या मुरसा।
३-ऑसीमम वेसिलिकम मिनिमम।
४-आसीमम ग्रेटिसिकम (राम तुलसी बन तुलसी)।
५-ऑसीमम किलिमण्डचेरिकम (कर्पूर तुलसी)।
६-ऑसीमम सैक्टम तथा
७-ऑसीमम विरिडी। इनमें ऑसीमम सैक्टम को प्रधान या पवित्र तुलसी माना गया जाता है,
इसकी भी दो प्रधान प्रजातियाँ हैं-
श्री तुलसी जिसकी पत्तियाँ हरी होती हैं तथा कृष्णा तुलसी जिसकी पत्तियाँ निलाभ-कुछ बैंगनी रंग लिए होती हैं।
श्री तुलसी के पत्र तथा शाखाएँ श्वेताभ होते हैं जबकि कृष्ण तुलसी के पत्रादि कृष्ण रंग के होते हैं। गुण, धर्म की दृष्टि से काली तुलसी को ही श्रेष्ठ माना गया है, परन्तु अधिकांश विद्वानों का मत है कि दोनों ही गुणों में समान हैं।
तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और लोग इसे अपने घर के आँगन या दरवाजे पर या बाग में लगाते हैं।
[१] भारतीय संस्कृति के चिर पुरातन ग्रंथ वेदों में भी तुलसी के गुणों एवं उसकी उपयोगिता का वर्णन मिलता है।
[२] इसके अतिरिक्त ऐलोपैथी, होमियोपैथी और यूनानी दवाओं में भी तुलसी का किसी न किसी रूप में प्रयोग किया जाता है।
Wednesday, April 27, 2011
Shri Lakshmi Narayan Stuti (Pandit Jasraj andAnuraag)
लक्ष्मी नारयण स्तुति- पंडित जसराज- अनुराग Shri Lakshmi Narayan Stuti - Pandit Jasraj - Anuraag Om Shri Lakshmi
Lakshmi Narayan Dhun ( NEW ) Video
laxminarayan beautiful dhun, beautiful images, lovely voice,
લક્ષ્મી નારાયણ ધુન (ગુજરાતી), लक्ष्मी नारायण धुन (गुजराती)
Lakshmi Narayan Dhun ( Gujarati )
લક્ષ્મી નારાયણ ધુન (ગુજરાતી), लक्ष्मी नारायण धुन (गुजराती)
Lakshmi Narayan Dhun ( Gujarati )
हर सपने कुछ कहते हैं? भागा: 3
स्वप्न फल, रहस्य Meaning, dreams analysis: Part:3
हर सपने कुछ कहते हैं? भागा: 3
all the dreams say Something ?
आप रात्री काल में गहरी नींद में सो रहे है और स्वप्न में आप देखते है कि कुम्हार घड़ा बना रहा है. तो समझ लीजिए कि अब आपके कष्टों के दिन दूर होने वाले है . इस स्वप्न का फल अत्यंत ही शुभ और समृद्धिदायक होता है. और यदि स्वप्न में आप अपने से उच्चस्थ पदस्थ पुरुष या अधिकारी से अशिष्टता से बात कर रहे है या अभद्र व्यवहार कर रहे है तो आपके लिए इस स्वप्न का फल शुभ है आप जो भी व्यवसाय या कार्य कर रहे होते है उसमें दिनोंदिन उन्नति होनी आरम्भ हो जायेगी.
हर सपने कुछ कहते हैं? भागा: 3
all the dreams say Something ?
आप रात्री काल में गहरी नींद में सो रहे है और स्वप्न में आप देखते है कि कुम्हार घड़ा बना रहा है. तो समझ लीजिए कि अब आपके कष्टों के दिन दूर होने वाले है . इस स्वप्न का फल अत्यंत ही शुभ और समृद्धिदायक होता है. और यदि स्वप्न में आप अपने से उच्चस्थ पदस्थ पुरुष या अधिकारी से अशिष्टता से बात कर रहे है या अभद्र व्यवहार कर रहे है तो आपके लिए इस स्वप्न का फल शुभ है आप जो भी व्यवसाय या कार्य कर रहे होते है उसमें दिनोंदिन उन्नति होनी आरम्भ हो जायेगी.
यदि आप स्वप्न में देखते है कि आपका मकान मालिक आपसे किराया मांग रहा है तो समझ लीजिए कि इस स्वप्न का फल अति उत्तम है. भविष्य में आप खुद का मकान लेने वाले है या आपके व्यवसाय या नौकरी में उन्नति होने वाली है. यदि स्वप्न में आपको अचानक ही छींक आती है और आप फ़ौरन ही अपने रुमाल से अपनी नाक साफ़ करने लगे है तो इस स्वप्न का फल आपके लिए अति उत्तम और ऐश्वर्यशाली है. भविष्य में आपकी आय में वृद्धि होगी. या आय का दूसरा स्रोत मिलेगा. जिससे आपका काया कल्प होने वाला है.
यदि आप स्वप्न में किसी बच्चे को गोद में लेते है तो स्वप्न शुभ फलदायक होता है. आपको भविष्य में जुए, लॉटरी या सट्टे से बगैर कमाए ही धन मिल सकता है.
यदि आप स्वप्न में देखते है कि एक शेर आपके सामने आकार गर्जना कर रहा है.आपकी आँखे डर के मारें सहसा ही खुल जाती है. आप जितना डरे हुएं है उतना ही स्वप्न आपके लिए शुभ होगा. आने वाले दिनों में आपको अनेक सुन्दर स्त्रियों का स्नेह और शारीरिक सुख मिलने वाला है....
शास्त्रों के अनुसार यदि अशुभ स्वप्न किसी भी प्रकार का हो या हमे पता नहीं है कि यह स्वप्न शुभ है या अशुभ है. उसका फल हमारे लिए अशुभ ना हो इसलिए इस दोष के निवारण के लिए प्रातःकाल किसी दूध देने वाली गाय को हरा चारा, घांस आदि डाल कर प्रार्थना कर दे इससे स्वप्न के दोष की निवृति होगी............
गणेश फोटो, वोलपेपर (Lord Ganesha)
Hindu Lord Ganesha, Photo of Shree Ganesha Hindu God, Ganesh ji ki Photo, Picture of Shree Ganesh Indian God, Lord Ganesh Snaps, Indian God Photo of Lord Ganesh,Lord Ganesha Tattoo, Ganesh Wallpapers, Wallpapers of Lord Ganesh, Shree Siddhi Vinayak, Picture of Vishwa Vinayak, Ganpati Bappa Photgraph,Lord Ganpati Picture, Lord Ganpati Snaps from India, Wallpapers.
Shree Ganesh Picture
Ganesh Ji Ki Picture
Vinayak Photo
Photo of Lord Ganesha
Ganesh Phot of Writing Book
Chaturbhuja Snaps
Lord Ganesh with Rat
Shree Ganesh on Elephant
Picture of Ganesh, Laxmi, Sarswati
Ganesha and Laxmi Photography
Ganesh Photograph
Ganesh Photograph
Lord Ganesh Photo
Ganesh and Laxmi ji ki photo
Shiddhi Vinayak Ganesh
Danching Ganesh Picture
Hindu Lord Ganesha, Photo of Shree Ganesha Hindu God, Ganesh ji ki Photo, Picture of Shree Ganesh Indian God, Lord Ganesh Snaps, Indian God Photo of Lord Ganesh,Lord Ganesha Tattoo, Ganesh Wallpapers, Wallpapers of Lord Ganesh, Shree Siddhi Vinayak, Picture of Vishwa Vinayak, Ganpati Bappa Photgraph,Lord Ganpati Picture, Lord Ganpati Snaps from India, Wallpapers.
Subscribe to:
Posts (Atom)