Hindi Jokes, Hasi ke Hasgulle:bhag-13, Part:13
सलमा ने अपने शौहर से कहा, ''आज क्लब में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिस में हर महिला को अपने साथ एकएक फालतू चीज लानी है।''
''मजेदार प्रतियोगिता है, पर तुम क्या ले जा रही हो?'' शौहर की उत्सुकता की कोई सीमा न थी।
''अभी तक तो कुछ समझ नहीं आया पर मैं सोचती हूं कि तुम साथ चलते तो अच्छा रहता,'' सलमा ने मासूमियत से कहा।
रवि जब घर आया तो उस की बीवी रो-रो कर उस से कहने लगी, ''आज तुम्हारी माँ ने मेरी वेइज्जती की है।''
रवि (आश्चर्य से), ''ऐसा कैसे हो सकता है? वह तो छुट्टियां मनाने विदेश गई हैं।''
बीवी (रोते हुए), ''वह तो मुझे भी पता है लेकिन आज सुबह तुम्हारे नाम उन का एक खत आया था जिसे मैंने चुपके से खोल कर पढ़ लिया। उस में अंत में लिखा था, '' जब तुम यह खत पढ़ लो तो इसे मेरे बेटे को भी दिखा देना''
फैक्ट्री का मालिक एक मजदूर को डांट रहा था।
''तुम अव्वल दर्जे के कामचोर हो। मुझे पता है, तुम उन लोगों में से हो, जो शाम को भोंपू बजते ही काम छोड़कर चल पड़ते हैं।''
मजदूर, ''जी नहीं काम छोड़कर मैं करीब एक घंटे तक भोपूं बजने का इंतजार करता हूं।''
सुशील ने एक कहानी प्रतियोगिता में भाग लिया, जिस में शर्त थी कि कहानी छोटी से छोटी हो और उसे में धर्म, लिंग, अनिश्चिता और रहस्य की बातंें जरूर हों.
सभी प्रतियोगितायों ने एक से दो पेज की कहानियां लिखीं।
सोहन ने सिर्फ एक वाक्य में कहानी लिखी जो इस तरह थी, ''हे भगवान, मेरी बीवी बच्चे को जन्म देने वाली है''
परीक्षक ने कहानी देखते हुए सुशील से कहा, ÷÷तुम्हारी में धर्म (हे भगवान), लिंग (मेरी बीवी) और अनिश्चितता (बच्चे को जन्म देने वाली है, बेटा होगा या बेटी) तो हैं लेकिन रहस्य कहां है?''
सुशील, ''यही तो रहस्य है सर कि बच्चे का बाप कौन है?''
राकेश ने एक मित्र को डिनर पर बुलाया। मित्र को डिनर सर्व करने के लिए सुरेश अपनी पत्नी को डालिंग, डियर, स्वीटहार्ट, हनी आदि नामों से पुकार रहा था।
इस पर उस के मित्र ने कहा, '''यार, शादी के इतने सालों बाद भी तुम दोनों में इतना प्यार है कि तुम उसे इतने साने नामें से बुलाते हो?''
राकेश, ''यार, सच तो यह है कि उस का असली नाम तो मैं शादी के 1 साल बाद ही भूल गया था''
मरीज डॉक्टर से, ''डाक्टर साहब, पिछले हफ्ते मेरी बीवी ने एक बच्चे को जन्म दिया था।
वह पहले की तरह सामान्य कब हो पाएगी।''
डॉक्टर, ''जब आप का बच्चा कॉलेज जाने लगेगा।''
एक आदमी खिलौनों की दुकान में बार्बी डौल खरीदने गया। शो विंडो की तरफ इशारा करते हुए आदमी ने पूछा, ''यह बार्बी डौल कितने की है?''
सेल्समैन, ''हमारे पास बहुत सी बार्बी हैं, जैसे बार्बी शेपिंग जाते हुए, बार्बी जिम में, बार्बी समुंदर के किनारे, बार्बी नाइट क्लब में। इन में से प्रत्येक की कीमत 3 सौ रुपए है. और यह है तलाकशुदा बार्बी जिस की कीमत है 5 हजार रुपए। आप को कौन सी चाहिए?''
आदमी आश्चर्य से, ''तलाकशुदा बार्बी का दाम इतना ज्यादा क्यों है?''
सेल्समैन, ''सीधी सी बात है, तलाकशुदा बार्बी अपने साथ अपने पति का घर, फर्नीचर, गाड़ी और बहुत सा सामान भी तो लाएगी.
मनचले प्रेमी से परेशान हो कर प्रेमिका ने उसे पत्र में लिखा, मुझे तुम से शादी नहीं करनी है। तुम मेरा फोटो और अंगूठी डाक द्वारा वापस भेज दो।
जवाब में प्रेमी ने 10 लड़कियों के फोटो और 10 अंगूठियां भेजते हुए लिखा। ÷अपना फोटो व अंगूठी पहचान कर ले लेना बाकी वापस भेज देना, असुविधा के लिए खेद है।'
एक मित्र दूसरे से, ''शादी से पहले मैं ने कभी नहीं जाना कि असली खुशी क्या है?''
दूसरा मित्र, ''अच्छा, क्या अब तुम्हें असली खुशी मिल गई?''
पहला मित्र, ''नहीं, अब तक बहुत देर हो चुकी है।''
No comments:
Post a Comment