Hindi Jokes, Hasi ke Hasgulle:bhag-12, Part:12
एक बार अम्मा जी तेज चलने वाली गाड़ी (शताब्दी एक्सप्रेस) में बैठ गईं।
टिकट चेकर ने उनसे कहा, ''अम्मा, आपका टिकट धीमी गाड़ी (पैसेंजर ट्रैन) का है, तेज गाड़ी में कैसे बैठ गईं।''
''इसमें मेरी क्या गलती'' अम्मा ने गुस्से से कहा.
''जाकर अपने ड्राइवर से कहो कि गाड़ी धीमी चलाये।''
2 मुर्गो की बातचीत, ''आजकल तुम सुबह बांग क्यों नही देते?
बहुत आलसी हो गए हो।''
''अरे, नहीं मित्र, आलसी तो मेरा मालिक है। वह घड़ी में अलार्म ही नहीं लगाता। नतीजा यह होता है कि मेरी आंख ही नहीं खुलती।''
''मुझे आश्चर्य होता है कि अधिकांश स्त्रियां अपने रूप पर ज्यादा ध्यान क्यों देती हैं?''
''क्योंकि वे जानती हैं कि मर्द बेवकूफ भले ही हों, पर आंखें वे खुली ही रखते हैं।''
''मोनू डार्लिंग, जब तुम पूरा मुंह खोलकर हंसती हो तो ऐसा लगता है मानो तुम्हारे मुंह में गुलाब का फूल रखा हो और''
''हाय, और भी कह डालो।''
''और उस पर सैकड़ों मक्खियां भिनभिना रही हों।''
प्रेमी, ''डार्लिंग। क्या सचमुच पहला पुरुष हूं जिसे तुमने प्यार किया है?''
प्रेमिका, ''बेशक, मगर मेरी समझ में यह बात नहीं आती कि सभी पुरुष इसी प्रकार के सवाल क्यों करते हैं।''
ग्राहक, ''यह डिब्बा कैसे खुलेगा?''
दुकानदार, ''चिंता न करो।'' इसे खोलने का तरीका डिब्बे के अंदर है।
पत्नी बोली, ''आप रात को अक्सर बहुत देर से आते हैं। मुझे बहुत टेन्शन होने लगती है।टेन्शन के मारे नींद ही नहीं आती। आगे से आपको अगर देर से आना हो तो पड़ोसी के यहां फोन करके बता देना। मैं सुबह पूछ लूंगी।''
पहला मित्र दूसरे से, ''मित्र, तुम्हारे चेहरे पर ये चोट के निशान कैसे हैं?''
दूसरा, ''हुआ ये कि मैं पिछले कुछ दिनों से कमजोरी महसूस कर रहा था। डॉक्टरों ने मुझे टॉनिक दिया और कहा इससे भरपूर शत्त्ि आ जाएगी। वह दवाई गलती से मेरी बीबी पी गई।''
''घर तो अच्छा है लेकिन पास ही रेलवे लाइन है। दिन रात रेलगाड़ी की आवाज से परेशानी होगी।''
दलाल बोला, ''एकाध महीने में आपको आदत पड़ जाएगी।''
''ठीक है, हम एकाध महीने के बाद आ जाएंगें।''
एक वृद्ध पति-पत्नी फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए गए।
उन्हें देख कर जज ने सोचा कि इस उम्र में इनका तलाक न हो तो अच्छा है।
अतः उन्होंने मैरिज काउंसलर के पास भेज दिया।
काउंसलर ने उन की गृहस्थी बचाने की बहुत कोशिश की मगर वे राजी नहीं हुए।
तब काउंसलर ने पति से पूछा, ''आप की उम्र 95 वर्ष और आप की पत्नी की 93 वर्ष हैै। आप ने 72 वर्ष एकसाथ गुजारे हैं फिर अब अलग क्यों होना चाहते हैं।''
पति ने जवाब दिया, ''हम दोनों पिछले 46 सालों से अलग होना चाहते थे मगर हम ने सोचा कि हमें इंतजार करना चाहिए क्योंकि बच्चों के जीते जी हम ऐसा नहीं करना चाहते थे।''
एक महिला ने अपनी सहेली से कहा, ''मेरे पति 10 साल पहले मुझ से झगड़ कर अलग रहने लगे''
''पर तुम्हारे दोनों बच्चों की उम्र तो 10 साल से काफी कम है,'' सहेली ने हैरानी से कहा।
''हां,'' उस महिला ने र्माते सकुचाते हुए कहा, ''बीच-बीच में उन्हें अपनी गलती का एहसास होता था और माफी मांगने चले आते थे।''
सीने में दर्द की किायत होने पर एक व्यक्ति को अस्पताल में भरती कराया गया, बेड पर लेटे हुए उस ने अपनी पत्नी से कहा- ''अब मैं कुछ बनूं या न बनूं कवि तो जरूर बन जाऊंगा.''
''वह कैसे?'' पत्नी ने व्याकुलता से पति से पूछा।
''कल टीवी पर एक कवि कह रहा था कि कवि बनने के लिए सीने में दर्द का होना जरूरी है,'' उस व्यक्ति ने उत्तर दिया।
No comments:
Post a Comment